Shahid Kapoor ने बताया अपना दर्द, पैसे खर्च करने के लिए लेनी पड़ती है पत्नी से परमिशन, कहा – ‘मेरी बीवी…’

Mohit
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शहीद कपूर (Shahid Kapoor) ने आज के समय में बॉलीवुड काफी बड़ा नाम बना लिया है. उन्होंने बॉलीवुड में अब तक अपनी कई हिट फ़िल्में दी है. वहीं, अब वे अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शहीद की यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. कई लोग इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़े – ब्लू ड्रेस में Tamannaah Bhatia ने दिए कातिलाना पोज, हॉट तस्वीरें वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में शहीद के सात मृणाल ठाकुर भी लीड एक्ट्रेस है. वहीं, शहीद के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज कपूर भी इस फिल्म में अपना अहम् रोल निभा रहे हैं. वहीं, हाल ही में शहीद ने अपनी शादी के बाद की जिंदी को लेकर कुछ बयान दिए है, जो काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अपनी शादी को लेकर शहीद ने कहा कि, जब से उनकी शादी हुई है. उनकी कई आदतों में अदलाव आ गए हैं.

यह भी पढ़े – MP Board 10th, 12th Result : जारी हुआ रिजल्ट , CM शिवराज ने की बच्चों से ये अपील

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान शहीद ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, शादी होने के बाद उन्होंने काफी सोच समझकर कोई भी काम करना शुरू कर दिया है. वह पैसा भी बेहद सोच समझकर ही खर्च करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, वह पैसे खर्च करने के लिए पहले अपनी पत्नी मीरा कपूर से पूछते हैं. शाहिद ने अपने ज्यादा खर्चा करने वाली आदतों के बारे में बात करते हुए कहा- ‘पहले ऑल आउट हो जाता था, मगर अब नहीं. मैं अब एक फैमिली मैन हूं. मेरे बच्चे हैं, बीवी है. परमिशन लेनी पड़ती है. सोचना पड़ता है. हां, मैंने अपने बॉयस ट्रिप के लिए उससे परमिशन नहीं ली. मुझे लगता है कि ये मेरा अधिकार है. क्योंकि हर लड़के को कभी-कभी ट्रिप का अधिकार होता है.’