Indore News : माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला द्वारा महेश नवमी महोत्सव इस वर्ष सात दिवसीय मनाया जाएगा। 9 से 15 जून तक आयोजित होने वाले महोत्सव की शुरूआत मंथन कार्यक्रम से होगी। सात दिवसीय महोत्सव में श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला के पदाधिकारियों के साथ-साथ माहेश्वरी समाज के अन्य संगठनों द्वारा भी विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, गौ सेवा व मानव से कार्य आयोजित होंगे।
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा सदस्य एवं श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि सात दिवसीय महेश नवमी महोत्सव श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप धूत एवं सचिव मुकेश असावा के नेतृत्व में आयोजित होगा। रविवार 9 जून से प्रारंभ होने वाले इस सात दिवसीय महेश नवमी महोत्सव की शुरूआत सुबह 11 बजे दस्तूर गार्डन में आयोजित मंथन कार्यक्रम के साथ होगी।
इसी दिन हर घर-एक पौधा अभियान का भी विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व सुबह 7 बजे गो ग्रास सेवा एवं भगवान उमा महेश की फोटो फ्रेम का वितरण किया जाएगा। वहीं मैराथन दौड़ सुबह 5 बजे नेहरू स्टेडियम से आयोजित की जाएगी। माहेश्वरी संस्कृति द्वारा अभय प्रशाल स्थित लाभ मंडपम में शाम 7 बजे म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा एवं विद्यार्थियों का सम्मान समारोह होगा।
इन्दौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं पूर्वी क्षेत्र माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा छत्रीबाग स्थित माहेश्वरी विद्यालय में सुबह 8 से 12 बजे रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, हृदय चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। जिसमें विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।