भारत में सबसे पहले वितरित होगी वैक्सीन, जुलाई 2021 तक 300-400 मिलियन खुराक संभव : पूनावाला

Share on:

नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन की तेज़ होती संभावनाओं के बीच शनिवार शाम को सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और उन्होंने बताया कि देश को जल्द ही कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी. अधिक देरी की संभावना अब बिलकुल नहीं है.

भारत में सबसे पहले उपलब्ध कराएंगे टीका…

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकारी देते हुए पूनावाला ने कहा कि जब भी वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी तो भारत को वह सबसे पहले उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि देश में सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि इसके बाद हम कोवैक्स (COVAX) देशों में कोविद वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे.

अदार ने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता में भारत और कोवैक्स देश हैं. जबकि इसके बाद एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की ओर से यूके और यूरोपीय बाजारों में दवा उपलब्ध कराई जा सकती है. उन्होंने आगे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि, जो संकेत मिल रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जुलाई 2021 तक 300-400 मिलियन खुराक की आपूर्ति करनी पड़ सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि अभी आधिकारिक रुप से ऐसा नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि यह केवल अनुमान के आंकड़ें हैं. इस बात की अभी की जानकारी नहीं है कि अन्य देश वैक्सीन की कितनी खुराक खरीदेंगे.

पीएम मोदी टीके के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी रखते हैं : पूनावाला

अपने एप्रेस कॉन्फ्रेंस में अदार पूनावाला ने पीएम मोदी के वैक्सीन के संबंध में ज्ञान के बारे में भी बात की और इसे लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ करते हुए नज़र आए. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि टीके और इसके उत्पादन के संबंध में पीएम काफी ज्यादा जानकारी रखते हैं. जब पीएम से हमारी इस विषय को लेकर चर्चा हुई तो हम भी बड़े आश्चर्यचकित रह गए कि वे इस बारे में पहले से ही काफी कुछ जानते हैं.