इस बच्ची की प्रतिभा देख प्रधानमंत्री मोदी भी बन गए उसके फैन, वीडियो शेयर कर पीएम ने की जमकर तारीफ़

anukrati_gattani
Published on:

सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची पियानो बजाने की अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत रही है। इंटरनेट पर जमकर बच्ची को प्यार मिल रहा है। वहीं, शालमली नाम की बच्ची की इस कला पर पीएम मोदी का भी ध्यान खींच लिया। आप भी बच्ची की प्रतिभा देखेंगे तो उसके फैन हो जाएंगे।

इस वायरल वीडियो में बच्ची पल्लवगला पल्लवियाली गा रही है साथ ही महिला के साथ पियानो बजाते हुए दिख रही है। जो कि उसकी मां समझ आ रही है। वहीं, विडियो के एक टाइम पर शालमली मां के साथ गाते हुए भी दिख रही। यह वीडियो ट्विटर पर एक यूजर ने 19 अप्रैल को अपलोड किया था, जिसके बाद यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी की भी इस वायरल वीडियो पर नजर रुक गई। अक्सर पीएम अपने ट्विटर अकाउंट से ऐसे प्रतिभाशाली लोगो की पोस्ट या फिर कुछ कहानियां को शेयर या फिर रीट्वीट करते नजर आते है। जब पीएम मोदी खुद अपने अकाउंट से किसी कलाकार की तारीफ करते है तो यह उन कलाकारों के लिए एक बड़ी बात होती है।

पीएम ने वीडियो को रीट्वीट कर के बच्ची की प्रतिभा को सराहा और अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि ये वीडियो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। यह असाधारण प्रतिभा और रचनात्मकता है। शालमली को शुभकामनाएं। वीडियो को पीएम रीट्वीट के बाद कई लोगों के अलग अलग रिएक्शनस आ रहे है। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि छोटे सी बच्ची को इतनी दृढ़ता से सीखने के लिए शालमली के माता पिता को प्रणाम। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि बच्ची में इतनी कम उम्र में असाधारण प्रतिभा है। एक और यूजर ने इस वीडियो क्लिप को वास्तव में दिन बार में सबसे प्यारी क्लिप बताया। इस वीडियो के लिए बच्ची की बहुत तारीफ हो रही है।