दिसंबर (December) महीने में कितने दिनों तक का रहेगा स्कूलों में अवकाश, यहां देखें पूरी लिस्ट

Simran Vaidya
Updated on:

School Holidays in December 2022 का बेहद आतुरता से इंतजार करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आज हमारे इस पोस्ट में बड़े काम की न्यूज़ है. School के अवकाश के बारे में जानने के लिए निरन्तर हमारे पास स्टूडेंट्स के सवाल आ रहे हैं, कि आखिरकार दिसंबर के इस महीने में School Holidays in December 2022 list क्या रहेगी। हम उन सभी तमाम स्टूडेंट्स के प्रश्नों के उत्तर के लिए ये holiday लिस्ट लेकर आए हैं, इस अवलोकन के जरिए देने वाले हैं. इसके लिए आपको हमारे लेख को क्रमवार तरीके से पुरे ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। ताकि आप भी School Holidays List in December 2022 की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके. साथ ही आपको दिसंबर माह में सर्दियो के साथ कितने दिनों की छुट्टी मिलेगी, इसकी जानकारी भी इस न्यूज़ में आपको मिलने वाली है.

चलिए जानते हैं, इस School Holidays list for 2022 क्या है?

School Holidays in December 2022: जैसा की आप सभी को पता है, कि 2022 के समस्त महीने में रहने वाले अवकाश की लिस्ट हमने आपको टाइम -टाइम पर दी है. उसी प्रकार अब हम इस वर्ष 2022 के आखिरी दिसंबर महीने की School Holidays list भी आप तक पहुंचाने वाले हैं. और बताने वाले हैं, कि list of school holiday क्या रहेगी. हम आपको यहां पर सर्दियों के कारण सरकार के माध्यम से जारी की गई लिस्ट का विवरण देंगे. ताकि कितने दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा और बच्चों को छुट्टी प्राप्त होगी। उसकी जानकारी सभी पेरेंट्स तथा स्टूडेंट्स को प्राप्त हो सके. उसी के साथ आपको यहां government holiday list in december का भी विवरण दिया जाएगा. ताकि आप half yearly exam की तैयारी के बारे में भी सोच सके.

Also Read – Kharmas 2022: खरमास के बाद फिर से बजने लगेंगी शादी की शहनाइयां, जानें जनवरी से मार्च में कब तक रहेंगे शुभ मुहूर्त

List of School Holidays

आपको बता दे कि, list of School Holidays in December 2022 के तहत 4 दिनों के हॉलिडे आपके वीकली संडे के रहने वाले हैं. जो आपको समस्त महीने प्राप्त होते हैं. और उसी के साथ आपको बता दे, 1,2,3, 5,12,19,24,26,30,31 दिसंबर 2022 के आपकी छुट्टी रहने वाली हैं. यानी कि आपको दिसंबर के महीने में कुल 11 दिनों तक स्कूल जाने की ज़रूरत नहीं है. आपको सिर्फ दिसंबर के महीने में 20 दिन स्कूल अटेंड करना होगा. बाकी आपके 11 दिन का अवकाश दिसंबर के महीने में रहने वाला है. हमारे इस लिस्ट में हम आपको School Holidays in December 2022 List बता रहे हैं. जिसको चेक करके आप अपने स्कूल की छुट्टियों के दिनों के बारे में पता लगा सकते हैं. उसके लिए आप School Holidays in December 2022 अवलोकन चेक करें.

School Holidays list in December 2022

दिनांक         अवकाश
1 दिसंबर      गुरुवार राज्य उद्घाटन दिवस नागालैंड अरुणाचल प्रदेश में
3 दिसंबर      शनिवार विश्व विकलांग दिवस
5 दिसंबर      शेख मोहम्मद अब्दुल जयंती
12 दिसंबर     Pa Togan Nengminza Sangma (मेघालय)
18 दिसंबर     गुरु घासीदास जयंती
19 दिसंबर     गोवा मुक्ति दिवस
24 दिसंबर    शनिवार क्रिसमस की पूर्व संध्या
25 दिसंबर     रविवार क्रिसमस डे
26 दिसंबर     शहीद उधम सिंह जयंती सोमवार को
30 दिसंबर    शुक्रवार Tamu Losar/U Kiang Nangbah
31 दिसंबर     नववर्ष की पूर्वसंध्या

Half yearly exam in december 2022

इसी बीच आपके लिए एक और अहम बात यह है. कि आपके दिसंबर के इस महीने में 11 दिन स्कूलों में अवकाश रहने के बावजूद भी हाफ इयरली एग्जाम इन दिसंबर 2022 में आयोजित करवाए जाएंगे. जो कम से कम आप के लिए 11:00 12 दिनों तक चलने वाली है अर्धवार्षिक परीक्षा और लम्बे हॉलिडे के बीच छात्र-छात्राएं किस प्रकार तालमेल बिठाते हैं. वह आपकी परीक्षा परिणाम में देखने को मिलेगा यदि आप हाफ इयरली एग्जाम के बीच School Holidays in December 2022 Pdf प्राप्त करना चाहते हैं, तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

School Holidays 2022 In india

आप सभी स्कूल स्टूडेंट्स के विवरण के लिए बता दें, कि दिसंबर की School Holidays सूची जारी कर दी गई है. लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हॉलिडे घोषित किए गए हैं. हालांकि हम इस पोस्ट में आपको संपूर्ण राज्य से रिलेटेड हॉलिडे के बारे में बता रहे हैं. जो आपको School Holidays in December 2022 Overview में देखने को मिलेगी. लेकिन साफ़ तौर पर आपके स्कूल अवकाश 2022, 11 दिनों तक रहने वाले हैं. आपको सिर्फ 20 दिन स्कूल अटेंड करनी है. कई जगह दिसंबर या फिर सर्दियों में मिलने वाले अवकाश को विंटर वेकेशन कहते हैं. और कहीं पर इन छुट्टियों को बड़े दिन की छुट्टियों के नाम से भी जानते हैं.