उज्जैन : अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति राशि का भुगतान विद्यार्थियों की स्वीकृत छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे विद्यार्थियों के केवल आधार सीडेड बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की जायेगी, चाहे विद्यार्थी ने अपना ऑनलाइन आवेदन में अन्य बैंक खातों की जानकारी क्यों न भरी हो। विद्यार्थी का आधार सीडेड बैंक खाता सक्रिय मोड में होना आवश्यक है, ताकि भुगतान विफल न हो।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि जिन विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदनों को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल पर बिना आधार के रजिस्टर कर ऑनलाइन आवेदन भरा गया है, ऐसे प्रकरणों में नवीन छात्रवृत्ति अन्तर्गत केवल आधार पंजीयन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल पुन: 31 दिसम्बर 2021 तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति अन्तर्गत केवल आधार पंजीयन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल 15 जनवरी 2022 तक खोला जायेगा।