मां नर्मदा के जल से तृप्त होगा सांवेर का कंठ, विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगात

diksha
Published on:

Indore: सांवेर में आज अपार उत्साह का वातावरण था। मां नर्मदा का जल आज सांवेर पहुंचा। इस अवसर पर मां चामुंडा माता मंदिर से बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों में कलश यात्रा निकाली गई। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने यात्रा के पूर्व कलश पूजन किया। मंत्री सिलावट ने सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने सांवेर में आज लगभग 26 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया।

इन कार्यों से सांवेर शहर सहित अनेक गांव लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में मंत्री सिलावट के साथ सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, मधु वर्मा, कृष्ण मुरारी मोघे, दिलीप चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

बरसों पहले देखा गया सपना आज सच हुआ

मंत्री सिलावट ने बाजार-चौक में आयोजित बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सांवेर के लिये ऐतिहासिक है। मां नर्मदा के जल से सांवेर के कंठ तृप्त होंगे। बरसों पहले देखा गया सपना आज सच हो गया है।

Must Read-Indore: अनोखे मंदिर दिव्य शक्तिपीठ का होगा लोकार्पण, 5 दिनों तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

सर्वाधिक उपलब्धि वाले दिनों में से प्रमुख है आज का दिन

मंत्री सिलावट ने कहा कि आज का दिन उनके लिये सर्वाधिक उपलब्धि वाले दिनों में से प्रमुख है। मंत्री सिलावट ने सांवेर के लिये ग्राम चित्तोडा से सांवेर तक नर्मदा पेयजल लाईन का लोकार्पण किया। इस कार्य की लागत एक करोड़ 54 लाख 64 हजार रूपये है। इसी तरह उन्होंने नगर परिषद सांवेर में एक हजार नवीन नल कनेक्शनों की सौगात दी। इस कार्य पर 22 लाख 50 हजार रुपये खर्च किये गये हैं। नगर परिषद सांवेर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक 4 करोड़ 66 लाख रूपये लागत के सीसी रोड, नाली एवं विभिन्न निर्माण, सांवेर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 13 में 25 लाख रूपये लागत के गार्डन निर्माण कार्य, साढ़े तीन लाख रूपये लागत से श्री गणेश मंदिर तोरणद्वार निर्माण कार्य, 12 लाख 14 हजार रूपये की लागत से ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर एफएसटीपी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इसी तरह मंत्री सिलावट द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा सांवेर विधानसभा में निर्मित सड़कों का लोकार्पण भी किया गया। इनमें आंतरिक मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 4.20 कि.मी. लागत राशि 4 करोड़ 50 लाख रूपये, सांवेर, पानोड, बिलोदा नायता मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 6.97 कि.मी. लागत 10 करोड़ 57 लाख रूपये का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण इन्दौर द्वारा सांवेर विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनान्तर्गत निर्मित की जाने वाली सडकों का भूमिपूजन भी किया गया। इसमें इन्दौर-उज्जैन रोड से चिमली लंबाई 4.396 कि.मी. लागत एक करोड़ 74 लाख, बरदरी से लिम्बोदागारी लंबाई 3.350 कि.मी. लागत 2 करोड़ रूपये, शाहदा से लोहागल – लंबाई 1.750 कि.मी. लागत 62 लाख रूपये शामिल हैं।