अन्नपूर्णा मंदिर में हुआ सकोरे का वितरण, भक्तों को दिलवाया दाना-पानी देने का संकल्प

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : श्री गुरू सेवा संस्थान द्वारा रविवार को अन्नपूर्णा मंदिर में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था हेतु सकोरों का वितरण किया गया। आनंद धाम आश्रम के विवेक महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुए इस सकोरे वितरण कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों ने भक्तों को भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए अपनी घरों की छत पर दाना-पानी रखने का संकल्प भी दिलवाया साथ ही उन्हें सकोरे का वितरण भी किया।

कार्यक्रम में पार्षद गजानन गावड़े, मधुकर, अशोक काले, राहुल, अनिरूद्ध, लोकेश, मुकेश कुंडलवाल, जयप्रकाश भावसार सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी व भक्त मौजूद थे। संलग्न चित्र- रविवार को अन्नपूर्णा आश्रम में सकोरे का वितरण करते विवेक महाराज व पदाधिकारी।