मीडिया पर बरसा Saif Ali Khan का गुस्सा, कहा – ‘हमारे बेडरूम तक…..

Simran Vaidya
Updated on:
Saif Ali Khan and karfeena kapoor khan at birthday party

Entertainment News: बॉलीवुड के सबसे हॉटेस्ट कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक तरफ जहां करीना हमेशा पैपराजी से घिरी रहती हैं तो वहीं दूसरी तरफ सैफ पैपराजी से बचते हुए दिखाई देते हैं। बीते दिन सैफ और करीना अपनी बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की मां की बर्थडे बैश अटेंड करके वापस लौट रहे थे, तभी वहां उपस्थित पैपराजी कपल को अपने कैमरे में कैद करने लगे। इस बीच सैफ वहां से निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन निरंतर फोटोज क्लिक होती देख एक्टर काफी नाराज हो गए।

Saif Ali Khan Angry on Paparazzi: पैप्स पर गुस्साए सैफ बोले - आप हमारे बेडरूम में आ जाइए - YouTube

इसलिए नाराज हुए Saif Ali Khan

बीते दिन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी मां की बर्थ डे बैश का आयोजन किया था। इस अवसर पर मलाइका ने सैफ और करीना को अपने घर पार्टी में बुलाया। इस दौरान पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने के लिए चिल्लाने लगते हैं, ऐसे में सैफ थोड़े खफा हो जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अभिनेता पैपराजी को अपने पीछे आते देख कहते हैं, ‘ऐसा करिए आप हमारे बेडरूम में आ जाइए ‘। हालांकि, उन्होंने ये बात स्माइल करते हुए कही और सीधे घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर दिया।

Also Read: फोटोशूट के लिए Sara Ali Khan ने पहनी इतनी छोटी सी ड्रेस, हॉट लुक से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

हॉट दिख रही हैं करीना

एक काम करिए हमारे Bedroom में आ जाइए'', नशे में धुत बीवी को लेकर घर पहुंचे Saif का पैपराजी पर फूटा गुस्सा - saif-ali-khan-anger-erupted-on-paparazzi - Nari Punjab Kesari

इस अवसर पर करीना कपूर खान ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आईं। उन्होंने यहां न्यूड मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है और हाई हील्स कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का हैंडबैग कैरी किया था। वहीं, सैफ अली खान ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने हुए नजर आए।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं सैफ और करीना

Saif Ali Khan got angry on paparazzi who following him and Kareena Kapoor says humare Bedroom mein aajaiye | VIDEO: पैपराजी पर फूटा सैफ अली खान का गुस्सा, बोले- 'हमारे बेडरूम तक

यदि सैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो शीघ्र ही वह साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म ‘Aadipurush’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उन्हें रावण के किरदार में देखा जाएगा। वहीं, करीना के पास ‘द क्रू’ टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में तब्बू और कृति सेनन भी लीड किरदार में नजर आएंगी।

Also Read:  सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को आया हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, जानिए अब कैसी है हालत