सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को आया हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, जानिए अब कैसी है हालत

ashish_ghamasan
Updated on:
sushmita sen

मुंबई। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके सभी फेन्स को हैरान कर दिया है। 46 साल की सुष्मिता सेन ने खुलासा किया है कि उन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था। सुष्मिता ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए बताया कि ये हार्ट अटैक कुछ दिन पहले आया और अब उनकी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है।

सुष्मिता सेन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने बताया कि वह बीते दिनों हार्ट अटैक का शिकार हुई हैं। हालांकि फैंस के लिए राहत की बात ये है कि एक्ट्रेस की सेहत अब ठीक है। सुष्मिता सेन के इस पोस्ट से फैंस सदमे में हैं। हालांकि एक्ट्रेस को स्वस्थ देख उन्होंने राहत की सांस ली है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

Also Read – बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दलित परिवार से की थी मारपीट

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, अपने दिल को खुश और साहसी रखें, और जब आपको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होगी तो यह आपके साथ खड़ा होगा। मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) हुई ह, स्टेंट (Stent) लगा है, और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने पुष्टि की है कि ‘मेरा दिल बड़ा है’। बहुत से लोगों को उनकी समय पर सहायता और रचनात्मक कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहिए। ऐसा किसी अन्य पोस्ट में करेंगे!। यह पोस्ट सिर्फ आपको (मेरे शुभचिंतकों और प्रियजनों को) खुशखबरी से अवगत कराने के लिए है कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ जीवन के लिए तैयार हूं।