इंदौर दिनांक 23 मई 2024। इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों के साथ ही निगम के सफाई मित्रों के सहयोग से स्वच्छता में लगातार नंबर वन स्वच्छ शहर, इसके साथ ही आज निगम सफाई मित्र ने इमानदारी का परिचय देते हुए आज सफाई कार्य के दौरान मिले मोबाइल को मोबाइल स्वामी तक पहुंचा।
विदित हो कि झोन 02 वार्ड 69 बटुकेश्वर दत्त गार्डन में आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए रोजाना आने वाले श्री बबल जैन का मोबाईल गार्डन में भूल वश गिर गया था। उक्त क्षेत्र में साफ सफाई के दौरान उक्त मोबाईल झोन 02 के सफाई मित्र श्री जितेन्द्र गंगवाल को मिला, जिस पर सफाई मित्र द्वारा मोबाइल स्वामी की जानकारी प्राप्त कर पूरी ईमानदारी दिखाते हुए उक्त मोबाईल श्री बबल जैन को उनके निज निवास पर जाकर वापस लौटाया, जिस पर श्री बबल जैन द्वारा निगम के सफाई मित्र की ईमानदारी और सतर्कता की प्रशंसा करते हुए, भुरी-भुरी प्रशंसा की गई।