इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ ही इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के तहत सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री आर के गुप्ता, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री देवेंद्र सिंह, मुकेश स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, श्री विष्णु खरे, श्री अशोक राठौड़ श्री महेश शर्मा, श्री सुनील गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत नगरीय क्षेत्र में संचालित रेस्टोरेंट्स, ढाबे, होटल को पारंपरिक इंधन से एलपीजी गैस बॉयलर से संचालित होने वाले उद्योगों को सीएनजी एवं डीजल चलित लोडिंग ऑटो रिक्शा को ई रिक्शा सीएनजी में परिवर्तित करने एवं वायु गुणवत्ता मैं सुधार करने तथा प्रदूषण को भी नियंत्रण रखने हेतु नियमित कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री आर के गुप्ता ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु कुछ इंडस्ट्री ने गैस कनेक्शन का आवेदन किया है ताकि कोयला लकड़ी पारंपरिक इंधन की जगह गैस से भट्टी चलाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य शेष इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को भी बुला कर उन्हें गुणवत्ता में सुधार हेतु एलपीजी एवं सीएनजी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सीएनडी बेस्ट को शहर के विभिन्न स्थानों से उठाने के लिए वार्ड वाइज प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए, सीएनडी बेस्ट उठाने के लिए सर्वप्रथम पहला वार्ड ले उसके बाद दूसरा वार्ड और फिर तीसरा वार्ड ले बाकी क्षेत्र से एक साथ एक समय में सी एंड डी बेस्ट उठाया जा सके। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय को शहर के विभिन्न स्थानों पर लकड़ी एवं कोयले जैसे पारंपरिक इंधन के स्थान पर बॉयलर सीएनजी और एलपीजी में कन्वर्ट करने के लिए भी व्यवसाई को से चर्चा करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा सिटी इंजीनियर श्री अशोक राठौर को शहर के विभिन्न चौराहों के विकास एवं लेफ्ट टर्न को क्लियर करने के साथ ही लेफ्ट टर्न में बाधक खेलें एवं अन्य को निगम रिमूवल के माध्यम से बाधा हटाने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शहर में जहां पर भी पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है एवं रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है उसके पश्चात प्रेशर मशीन के माध्यम से उक्त क्षेत्र की सफाई कराने एवं धूल मिट्टी हटाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।