टीम इंडिया पर जमकर बरसे रवि शास्त्री, बोले – ओवर कॉन्फिडेंस यही कर सकता है

mukti_gupta
Published on:

भारत टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का आज भारतीय खिलाडियों पर जमकर गुस्सा फूटा है। जिसकी वजह इंदौर होल्कर स्टेडियम में हुए मैच में हुई हार है। दरअसल, आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस हार के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों को जबरदस्त लताड़ लगाई है। शास्त्री ने कहा कि यह हार अति आत्मविश्वास के कारण आई है। थोड़ी सी आत्ममुग्धता और थोड़ा सा अति आत्मविश्वास देखिये क्या कर सकता है, जिसमें आप चीजों को हल्के में लेने लगते हो, आप सतर्क नहीं रहते और यह मैच आपको नीचे ले आएगा।” उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह (हार) इन सभी चीजों का समन्वय था। जब आप पहली पारी को देखोगे तो जरा उनके द्वारा खेले गये कुछ शॉट को देखो, इस तरह की परिस्थितियों में दबदबा बनाने की कोशिश करने की अति उत्सुकता देखिये। इसका आकलन करने के लिए एक या दो कदम पीछे रखकर देखिए।

Also Read : विजय माल्या पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया सख्त एक्शन, कहा- भगोड़ा टैग रहेगा जारी, संपत्ति भी होगी जब्त

वहीं दूसरी तरफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन बोले कि भारतीय बल्लेबाजों को देख कर ऐसा लग रहा है कि वो बस टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे है। उन्होंने कहा, टीम में बदलाव के कारण केएल राहुल बाहर हो गए। उनमें से कुछ चीजें थोड़ी अस्थिर करने वाली हो सकती हैं। हेडन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की भी सराहना की। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 49 रन बनाए।