उज्जैन जिले के बड़नगर शहर का एक बड़ा मामला पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है यहां के विधायक के पुत्र पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है कांग्रेस के विधायक का नाम है मुरली मोरवाल और उनके बेटे का नाम है करण मोरवाल ।
बताया जाता है कि रेप की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही करण मोरवाल फरार हो गया था भारी दबाव के बीच पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके बाद अब उसे पुलिस रिमांड में भेजा गया है इधर रेप पीड़िता का कहना है कि विधायक के बेटे ने उसे 3 करोड रूपए का ऑफर दिया और कहा कि मामला रफा-दफा करो ।
यह भी कहा कि विधायक के बेटे के साथ पुलिस वीआईपी जैसा सलूक कर रही है युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसको तथा उसके परिवार को बार-बार धमकियां दी गई लेकिन उन्होंने झुकने से इनकार कर दिया