100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होगी रणवीर-आलिया की ‘रॉकी और रानी’, अब तक कर चुकी 80.23 करोड़ का कलेक्शन

Shivani Rathore
Updated on:

RARKPK Collection। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (RARKPK) ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रखी है। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी। अब फिल्म को ऑडियंस का एंटरटेनमेंट से भरपूर बताया जा रहा है। फिल्म सभी वर्ग को भा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 6.21 करोड़ की कमाई की है,जिसके बाद फिल्म अब तक 28 जुलाई से भारत में 80.23 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। जल्द ही 100 करोड़ पर पहुंचने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड ही ये टारगेट भी पूरा कर लेगी।

आपको बता दे कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जिसे RARKPK नाम से भी जाना जा रहा है , फिल्म 28 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म रोमांटिक, कॉमेडी व पारिवारिक ड्रामा वाली फिल्म है, जो करण जौहर द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक विपरीत व्यक्तित्व वाले जोड़े की भूमिका निभा रहे हैं, जो शादी से पहले तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला करते हैं।

फिल्म का इंतजार ऑडियंस को जुलाई 2021 से था। पहले ये फिल्म 2022 में रिलीज़ होने वाली थी पर भट्ट की गर्भावस्था के कारण फिल्मांकन और रिलीज़ में कुछ महीनों की देरी हुई। फिल्म की फोटोग्राफी अगस्त 2021 से मार्च 2023 तक मुंबई, नई दिल्ली और जम्मू और कश्मीर में हुई हैं।