बॉलीवुड और साऊथ की फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रम्भा की कार का गंभीर एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। दुर्घटना के वक्त अभिनेत्री के साथ उनके दो बच्चे भी मौजूद थे, जिसमें से उनकी बेटी साशा को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि खबर के अनुसार अभिनेत्री रम्भा को इस गंभीर दुर्घटना में कोई चोट नहीं आयी है। इस दुर्घटना में उनकी कार बुरी तरह से डेमेज हो कर चकनाचूर हो गई।
Also Read-Earthquake in Jabalpur: जबलपुर में दर्ज हुआ 4.3 तीव्रता का भूकंप, रहवासियों में दहशत का माहौल
![Rambha Car Accident: अभिनेत्री रम्भा का हुआ एक्सीडेंट, कार हुई चकनाचूर, घायल बेटी अस्पताल में भर्ती 9](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-01-at-11.25.10.jpeg)
रम्भा ने शेयर की एक्सीडेंट की खबर![Rambha Car Accident: अभिनेत्री रम्भा का हुआ एक्सीडेंट, कार हुई चकनाचूर, घायल बेटी अस्पताल में भर्ती 10]()
अभिनेत्री रम्भा ने अपनी कार के इस भयानक एक्सीडेंट की खबर अपने सोशलमीडिया अकाउंट से शेयर की है। उन्होंने अपनी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त कार के साथ ही अपनी अस्पताल में भर्ती बेटी साशा की तस्वीर भी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में अपने सुरक्षित होने और बेटी के अस्पताल में भर्ती होने की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के लिए अपने फेन्स से दुआ करने की भी अपील की है
सलमान के साथ फिल्म ‘जुड़वाँ’ में आई थी नजर![Rambha Car Accident: अभिनेत्री रम्भा का हुआ एक्सीडेंट, कार हुई चकनाचूर, घायल बेटी अस्पताल में भर्ती 12]()
गौरतलब है कि अभिनेत्री रम्भा मुंबई फिल्म जगत की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। सलमान खान के साथ रम्भा सुपरहिट फिल्म जुड़वाँ में नजर आ चुकी है, इसके साथ ही गोविंदा के साथ ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ और अनिल कपूर के साथ घरवाली- बाहरवाली में अभिनय कर चुकी हैं। इसके साथ ही दक्षिण भारत की फ़िल्मी दुनिया में भी रम्भा एक सुप्रसिद्ध नाम है।