Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे रामायण के राम और सीता, मिला इनविटेशन

Share on:

अयोध्या: 22 जनवरी को अयोध्या में बना रहे राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होने जा रहा है। जिस पर सभी की नज़रें टिकी हुई है। देशवासी लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, इस दिन लाखों की संख्या में लोग अयोध्या पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं समय को देखते हुए अभी से ही स्पेशल गेस्ट को इनविटेशन मिलना भी शुरू हो चुका है।

बता दें कि, 22 जनवरी को देश के कई बड़े नेता और बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंचने वाली है। इस बीच खबर आ रही है कि रामानंद सागर की रामायण में राम सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों को भी इनविटेशन दे दिया गया है और दोनों कलाकार भी इस प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में शिरकत करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और राम भगवान का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को उद्घाटन समारोह के लिए इनविटेशन दिया गया है। हालांकि अभी तक दोनों ही कलाकारों की तरफ से इस इनविटेशन का जवाब नहीं दिया गया है।

वही पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार 22 जनवरी को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं साउथ इंडस्ट्री के भी कई दिक्कत कलाकारों का नाम सामने आया है, जिसमें रजनीकांत चिरंजीवी और ऋषभ शेट्टी शामिल है। बता दें कि, राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा।