सड़क पर गंदगी देख आग बबूला हुईं राखी सावंत, फावड़ा लेकर लगा दी दौड़, वीडियो वायरल

diksha
Published on:

बॉलीवुड की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जैसे ही उनकी कोई तस्वीर या वीडियो सामने आता है वह तेजी से वायरल हो जाता है. राखी को तो वैसे भी ड्रामा क्वीन कहा जाता है. अपनी हर वीडियो में वह कुछ ना कुछ ड्रामा करती दिखाई देती हैं. लेकिन फिलहाल उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह कोई ड्रामा नहीं है बल्कि राखी को गुस्सा आ गया है. अपने इस गुस्से में वो लोगों पर चिल्लाती भी दिखाई दी हैं.

दरअसल, पूरा मामला यह है कि इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है. सभी जानते हैं कि बारिश में मुंबई कितनी ज्यादा अस्त-व्यस्त हो जाती है. अभी भी यहां वही हाल है कई जगह पेड़ गिर गए हैं और सड़कों पर पानी भरा दिखाई दे रहा है और गंदगी भी चारों और देखी जा रही है. इस दौरान जब राखी (Rakhi) अपनी जिम से बाहर निकली और उन्होंने वहां पर गंदगी पसरी देखी तो वह आग बबूला हो गईं. गंदगी देख राखी खुद को नहीं रोक पाईं और वहां रखे फावड़े को उठाकर खुद ही सफाई करने लगीं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Must Read- राजस्थान सरकार के इस कदम से 7 लाख कर्मचारियों होगा फायदा, बीमा पॉलिसी पर मिलेगा बोनस

इतनी मशहूर अदाकारा को इस तरह से फावड़ा उठाकर सफाई करता देख धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस तरह से लोगों को भीड़ लगाते देख पहले से गुस्साई राखी और भी आग बबूला हो गईं. उन्हें इतना गुस्सा आया कि फावड़ा लेकर उन्होंने ऑटो के पीछे दौड़ लगा दी. इस दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने वहां खड़े हुए लोगों को चिल्ला कर कहा कि यहां से चले जाओ यहां पर कोई तमाशा नहीं हो रहा है. यह तमाशा मत करो और भीड़ मत लगाओ. इस दौरान राखी नेताओं पर भड़कती हुई दिखाई दीं.

राखी (Rakhi) का हाथ में फावड़ा लिए सफाई करते हुए गुस्सा करने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल राखी वैसे भी सुर्खियों का हिस्सा बनीं हुईं हैं. वह इन दिनों अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल (Adil) को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की चर्चा भी हो रही है.