राजस्थान : गिरफ़्तार हुआ अजमेर दरगाह का खादिम, नूपुर शर्मा के सर के बदले मकान देने का किया था ऐलान

Shivani Rathore
Published on:

राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। सलमान चिश्ती के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडिओ डालकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सर काटने वाले को अपना मकान देने का भड़काऊ ऐलान किया था। अजमेर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विकास सांगवान ने जानकारी दी कि अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस द्वारा बीती रात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read- मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मतदाताओं से मतदान की अपील, कहा सबसे बड़ा दान, मतदान

अजमेर दरगाह थाना क्षैत्र का पुराना हिस्ट्रीशीटर है सलमान चिश्ती

नूपुर शर्मा के सर के बदले अपना मकान देने का ऐलान करने वाला अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती ,दरगाह थाना क्षेत्र का एक पुराना हिस्ट्रीशीटर है। पूर्व में एक हत्याकांड में भी सलमान चिश्ती का नाम दरगाह थाना क्षेत्र में आया था। सलमान चिश्ती का रवैया भी आपराधिक होने की जानकारी अजमेर पुलिस के द्वारा की गई।

Also Read-हिमाचल प्रदेश : कुल्लू में फटा बादल, कई गांवों में तबाही की बाढ़

क्या कहा था भड़काऊ वीडिओ में सलमान चिश्ती ने

अजमेर दरगाह के सलमान चिश्ती ने भड़काऊ वीडिओ में कहा ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान’