Rajasthan CM: मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, मंगलवार को हो सकती है विधायक दल की बैठक

Suruchi
Published on:

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के नतीजें 3 दिसंबर को आ चुके थे। तीनों राज्यों में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। मगर वह अभी तक राज्यों के नए मुख्यमंत्री की तलाश में है। छत्तीसगढ़ में रविवार यानी कल सीएम के नाम की घोषणा कर दी गई है। विष्णुदेव साय को यह पद सँभालने की ज़िम्मेदारी मिली है। लेकिन, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अभी तक सीएम तय नहीं हो पाया है। आशंका है कि आज शाम तक मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है। मगर राजस्थान में भी अभी तक सामंजस्य है।

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की घोषणा सोमवार यानी आज होनी थी। लेकिन, राजस्थान में होने वाली ये बैठक लखनऊ में राष्ट्रपति के दौरे के कारण टल गई है। क्यूंकि लखनऊ के सांसद होने के नाते राजनाथ सिंह की मौजूदगी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में रहेगी। अब यह बैठक मंगलवार को हो सकती है। माना जा रहा है कि अब मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी। जिसके बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। ऐसे में कयास लगाए गए कि पार्टी की ओर से तय किए गए तीनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावडे और सरोज पांडेय राज्य के विधायकों के साथ मंगलवार को बैठक कर सकते है।