आमतौर पर मौसम के बदलते मिजाज ने जहां एक ओर आम जनजीवन प्रभावित कर रखा हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब किसानों के पेट पर भी लात मार दी हैं। इस बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। वहीं इनकी फसलों को बिन मौसम हुई बरसात ने ख़राब कर सबसे ज्यादा इन्हें ही मुसीबत में डाल दिया हैं। इस अकस्मात पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई ओलावृष्टि से गेहूं समेत बाकी रबी फसलों को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। मुख्य रबी की फसल होने के कारण देश के कुछ हिस्सों में गेहूं की कटाई भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को काफी नुकसान मुआवजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार सामने आई है और उसने किसानों को राहत देने की बात भी कही है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुजरे कई दिनों से मौसम में काफी ज्यादा परिवर्तन देखा जा रहा है। बारिश (Heavy Rain)ओलावृष्टि (Hailstorm) और आंधी की वजह से कई फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश के साथ बिजली भी गिरते हुए देखी जा रही है। बिगड़े हुए मौसम ने न सिर्फ किसानों की स्थिति खराब कर दी है। बल्कि आम जान जीवन को भी काफी प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
Read More – MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 या 4 दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। यदि आज की बात करें तो शहडोल संभाग के जिलों के साथ-साथ छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, बैतूल में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इसके अतिरिक्त खंडवा और खरगोन जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में बरसात होगी। साथ ही साथ भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में कहीं कहीं बारिश के साथ बिजली भी गिरने की संभावना बताई गई है।
ओलावृष्टि से तबाही
पिछले 24 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश भर में काफी ज्यादा कोहराम मचा दिया है। ओले गिरने की वजह से सड़कों पर सफेद चादर तक बिछ गई। डिंडोरी, खरगोन खंडवा समेत कई जिलों में ओलावृष्टि से काफी अधिक नुकसान हुआ है। यहां पर तेज आंधी का भी प्रकोप देखने को मिला जिसकी वजह से फसलें बर्बादी के कगार पर खड़ी हो गई हैं।
किसानों की फसलें हो रही बर्बाद
प्रदेश भर में हो रही बेमौसम बारिश औऱ ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर जहां एक ओर पानी फेर दिया है। वहीं बिगड़े मौसम की वजह से रबी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। गेंहू और चने की फसल पूरी तरह पक गई थी बस कुछ ही दिन में उसे किसान काटने वाले थे। ऐसे में हुई तेज बारिश के साथ आई आंधी ने पूरी तरह से फसलों को गिरा दिया। इसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।