MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

प्रदेश में पिछले 4 दिनों से बदलते मौसम के मिजाज ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है। रविवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। कई जगहों में हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच गई। भोपाल में शाम 5 बजे अकस्मात मौसम बदला और तेज गरज चमक के साथ वर्षा हुई। राजधानी के आसपास कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं। करोंद, अयोध्या बायपास, भानपुर सहित कई क्षेत्रों में बेर के आकार के ओले गिरे। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। खंडवा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि 22 मार्च तक मौसम इसी तरह बने रहने का अनुमान जारी किया गया है।

MP के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

होली के बाद से देश के कई राज्यों में मौसम में काफी परिवर्तन देखा जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के कई जिलों में निरंतर वर्षा और आंधी के कारण आम जन-जीवन काफी ज्यादा अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश और ओलावृष्टि इसी तरह जारी रहेगी। आज की बात करें तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलेगी।

Read More – MP Weather: मध्यप्रदेश के इन 10 जिलों में तेज मूसलाधार बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Mp Weather Update:मानसून काल में झमाझम होगी बारिश, Imd ने 29 जिलों के लिए जारी  किया अलर्ट - Madhya Pradesh Imd Issued Alert For Heavy Rain And Wind In 29  Districts -

बेमौसम बारिश के चलते आज कई जिलों में तेज गरज और चमक के साथ वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शहडोल संभाग के जिलों सहित बालाघाट, डिंडोरी, मंडला नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिंगरौली, सिवनी में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही आपको बता दें कि आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवायजरी जारी की है। इसके साथ ही किसानों और आम जनता के लिए एडवायजरी जारी कर दी गई है। यहां आपको बता दें कि ओले और बिजली से बचाव के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।