दिल्ली के लिए खुशखबरी लाई बारिश, Good लेवल पर पहुंची एयर क्‍वालिटी

Ayushi
Published on:
heavy rain

दिल्‍ली-एनसीआर सहित देश के ज्‍यादातर मैदानी इलाकों में जारी भारी बारिश के चलते जहां मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है। ऐसे में एयर पॉल्‍युशन से परेशान दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए यह बारिश अच्‍छी साबित हो रही है। दरअसल, बारिश से दिल्‍ली में खराब बना हुआ एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स अचानक बदला गया है। बताया जा रहा है कि अब वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी स्थिति में आ गई है। बता दे, दिल्‍ली के सभी क्षेत्रों में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर ‘अच्‍छा’ बना हुआ है। इस वक्त दिल्ली में pm2.5 का स्तर Good condition पर बना हुआ है। ये काफी अच्छी है।

वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली ने रियल टाइम डाटा के मुताबिक, दिल्‍ली में इस वक्‍त PM10 की स्थिति 43, तो PM2.5 का लेवल 25 बना हुआ है। वहीं ये ‘अच्‍छी’ स्थिति में है। एजेंसी ने अपने पूर्वानुमान में कल दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता और बेहतर होने का अनुमान जताया है। उसका कहना है कि मंगलवार को दिल्‍ली के ज्‍यादातर इलाकों में वायु गुणवत्‍ता और अच्‍छी रहेगी और पीएम 10 और पीएम2.5 का स्‍तर मौजूदा स्थिति से भी कम आएगा, जोकि क्रमश : 39 एवं 22 रहेगा।

सफर इंडिया के अनुसार, दिल्‍ली में रियल टाइम डेटा के अनुसार एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स की स्थिति कुछ इस तरह है –

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी-38
पूसा- 42
एयरपोर्ट टी3 – 22
आईआईटी दिल्‍ली- 53
मथुरा रोड- 42
लोधी रोड- 47
नोएडा- 53