राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची बिहार, सीएम नितीश और नई बिहार सरकार पर रहे चुप, RSS और भाजपा पर किया हमला

Share on:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 14 जनवरी से अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में व्यस्त है। आपको बता दें कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है। आज राहुल गाँधी पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से किशनगंज पहुंचे। यहाँ उन्होंने स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है।

हालाँकि, इस दौरान सभी को उम्मीद थी कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी बिहार में चल रहे सियासी हलचल को लेकर कुछ कहेंगे। मगर उन्होंने बिहार की नई सरकार और नीतीश कुमार पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने सिर्फ RSS और भाजपा की विचारधारा पर हमला बोला है। राहुल गाँधी ने कहा ‘आज इस विचारधारा के चलते भाई-भाई से लड़ रहा है। एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है। भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है। हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति पर यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा है। एक विचारधारा जो भाजपा देश के सामने रोज रखती है, वह नफरत और हिंसा की है। उसके खिलाफ मोहब्बत की एक नई विचारधारा खड़ी हुई है। जितनी भी कोशिश कर लो नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ प्यार काट सकता है। इस दौरान राहुल गाँधी के स्वागत के लिए बंगाल और बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई है। जिसके चलते पुलिस बल भी सुरक्षा के लिए तैनात की गई है।