राहुल गांधी ने उठाये पीएम पर सवाल, कहा- नरेंद्र मोदी ने 8 हज़ार करोड़ के दो हवाई जहाज क्यों खरीदें

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। मंगलवार को केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर कैंपेन कर रहे राहुल गांधी पटियाला में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रहे थे। जिस दौरान राहुल गाँधी से जब सवाल पूछा गया कि, आम धारणा है कि विपक्ष कमज़ोर और बिख़रा हुआ है इसलिए मोदी सरकार हर वो चीज़ कर ले रही है जो वह चाहती है। इसका कारण विपक्ष, खासकर कांग्रेस का कमज़ोर होना है?

इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ”किसी भी देश में विपक्ष एक फ्रेमवर्क के तहत काम करता है। ये फ़्रेमवर्क होते हैं- प्रेस, न्यायिक प्रणाली, संस्थाएं ताकि वह विरोध और आलोचना की आवाजों की रक्षा कर सकें. लेकिन इस पूरे फ़्रेमवर्क को कंट्रोल में कर लिया गया है।” उन्होंने कहा कि, ”उस पूरी संरचना को ही कैप्चर कर लिया गया है जो लोगों को आवाज़ देने का का काम करती हैं। सभी को पता है। सभी संस्थाओं को ही काबू में कर लिया गया है और कहा जा रहा है कि विपक्ष कमज़ोर है। ये एक सही बयान नहीं है। आप मुझे स्वतंत्र प्रेस दें, मुझे ऐसी संस्थाएं दें जो स्वतंत्र हों और से सरकार टिक नहीं पाएगी। लेकिन मेरे पास ये नहीं हैं।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ”हम सबूत लाएंगे और संस्थाएं उसे तरजीह नहीं देंगी। आपने देखा रफ़ाल पर क्या हुआ। एक स्तर पर आप लोग भी (मीडिया) अपना काम ईमानदारी के साथ नहीं कर रहे हैं, ये कह देना आसान है कि विपक्ष कमज़ोर है लेकिन मेरे दोस्त! आप भी इस तरह गुलामी की ओर बढ़ रहे हैं। ”

साथ ही जब उनसे कुशन लगे ट्रैक्टर पर बैठने से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब दिया कि, ” ये सवाल कभी नहीं पूछा जाएगा कि नरेंद्र मोदी ने 8 हज़ार करोड़ के दो हवाई जहाज क्यों खरीदें। उसमें कुशन छोड़िए, पलंग है पूरा और एक नहीं 50 पलंग होंगे। ये नहीं कहते कि हमारे प्रधानमंत्री ने आठ हज़ार करोड़ का जहाज़ खरीदा क्यों? क्योंकि उसके दोस्त के पास जहाज है आठ हज़ार करोड़ का तो उसे भी चाहिए, ये नहीं कहते बल्कि ये कहते हैं कि राहुल गांधी और अमरेंदर जी गए और ट्रैक्टर पर बैठे थे किसी ने कुशन लगा दिया।”

बता दे कि, केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ़ अभियान चला रहे राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को मंगलवार को हरियाणा पहुंची है। यह यात्रा तीन दिन पहले पंजाब शुरू हुई थी।