करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग रचाई शादी?, करण ने तोड़ी चुप्पी

Alok Kumar
Published:

रियलिटी शो बिग बॉस 15 से पॉपुलर हुई टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इन दोनों की कैमिस्ट्री को शो में काफी पसंद किया गया था और तब से लेकर आज तक दोनों साथ हैं। यही वजह है कि फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में यह अफवाहें चल रही थीं कि करण और तेजस्वी ने गुपचुप शादी कर ली है, लेकिन अब करण ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

गुपचुप शादी की खबरों पर करण का रिएक्शन

हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा: “अभी हमारी शादी नहीं हुई है। मैंने हमेशा कहा है कि कुंद्रा करेगा तो ठोककर करेगा। मैंने गुपचुप कोई भी चीज नहीं की है।”

करण की इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर फैल रही तमाम झूठी खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि वह और तेजस्वी जब भी शादी करेंगे, धूमधाम से और पूरे रीति-रिवाज के साथ करेंगे।

तेजस्वी ने बदली करण की सोच

करण ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि उन्हें रस्मों-रिवाजों में ज्यादा विश्वास नहीं था, लेकिन तेजस्वी की वजह से अब उन्हें परंपराएं निभाना अच्छा लगने लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका और तेजस्वी का परिवार परंपराओं को बहुत मानता है और शादी के वक्त हर रस्म को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। “साथ में रस्में निभाना अच्छा है। खासकर तेजू की वजह से मुझे अब रस्में निभाना अच्छा लगने लगा है।”

पहले भी दे चुके हैं संकेत

करण कुंद्रा इससे पहले भी कई बार अपनी शादी को लेकर इशारा कर चुके हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट पर भी उन्होंने कहा था कि वह जल्द शादी करने वाले हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश की मां भी ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स’ के दौरान कह चुकी हैं कि करण और तेजस्वी की शादी इस साल हो सकती है।

फैंस कर रहे हैं इंतजार

इस खूबसूरत कपल की शादी का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। सोशल मीडिया पर अकसर #TejRan ट्रेंड करता है और लोग इन दोनों को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। हालांकि करण और तेजस्वी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा पारदर्शिता बनाए रखी है, और उनकी केमिस्ट्री आज भी उतनी ही ताजा है जितनी बिग बॉस के समय थी।

वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ और करण जौहर के रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स’ में नजर आए थे। वहीं तेजस्वी प्रकाश भी टेलीविजन और म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।

करण और तेजस्वी की शादी भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री, साथ रहने की भावना और एक-दूसरे के लिए सम्मान ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत कपल्स में शामिल कर दिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 2025 में ये जोड़ी सात फेरे लेगी?