इंदौर में बिग बॉस विनर MC स्टैन का विरोध, लाइव शो हुआ कैंसिल, जानें पूरा मामला

इंदौर। मशहूर रैपर और बिग बॉस 16 के विनल MC स्टैन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पूरे देश में एमसी स्टैन अलग अलग जगहों पर अपने शोज कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वो इंदौर भी पहुंचे थे। लेकिन इंदौर पहुंचने पर उनके साथ बदतमीजी हो गई। रैपर हाल ही में इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे। हालांकि, यहां स्टैज पर पहुंचर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया।

बताया जा रहा है कि इंदौर में रैपर के शो का करणी सेना ने विरोध किया, जिसके बाद उन्हें इवेंट छोड़कर जाना पड़ा। इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो बजरंग दल के लोगों ने स्टैज पर पहुंचकर ना केवल रैपर को धमकी दी, बल्कि उनके साथ मार-पिटाई भी की। शुक्रवार को इंदौर में रैपर का म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था। लेकिन लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया।

Also Read – पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़

जानकारी के मुताबिक लोगों ने स्टेज पर चढ़कर रैपर को धमकी दी है। 17 मार्च को इंदौर में उनका शो था। इसी दौरान बजरंग दल वालों ने जमकर हंगामा किया। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट होना था। एमसी स्टैन पर आरोप है कि वह अपने गानों में खुलेआम गाली-गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिवाई करते हैं।