नई दिल्ली : 26 नवंबर से शुरू हुआ पंजाब और हरियाणा के किसानों का मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन आज भारत बंद के साथ अपने 13वें दिन में प्रवेश कर गया है. सारे विपक्षी दल और किसानों का मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लगातार हमला जारी है. सरकार को तीन नए कृषि कानूनों के चलते हर ओर से घेरा जा रहा है. इसी बीच ट्विटर की दुनिया में पीएम मोदी ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
भारत में जब कोरोना ने प्रवेश किया था तो शुरुआती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पीएम मोदी ने मार्च में लॉक डाउन की घोषणा की थी. इससे पहले जनता कर्फ्यू भी सरकार ने लगाया था. वहीं लॉक डाउन के पहले चरण के दौरान सभी देशवासियों को एकजुट करने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश से आग्रह किया था कि 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर सभी देशवासी एक दीया जलाए. इस दौरान पीएम मोदी ने भी दिया जलाया था और उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी साझा की थी.
पीएम मोदी के 5 अप्रैल, 2020 को किए गए इस ट्वीट ने अब एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पीएम मोदी का यह ट्वीट इस साल का सबसे अधिक रीट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया है. पीएम मोदी के इस ट्वीट को 1 लाख 18 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया गया है. पीएम मोदी इस साल सबसे अधिक रिट्वीट पाने वाले भारतीय राजनेता का ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि पीएम मोदी ट्विटर पर ख़ासे सक्रीय रहते हैं और ट्विटर की दुनिया में वे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पीएम मोदी के ट्विटर पर 6 करोड़ 40 लाख से भी अधिक फ़ॉलोअर्स हैं.
पीएम मोदी ने किया था यह ट्वीट…
5 अप्रैल, 2020 की रात को पीएम मोदी ने जलते दीये की ओर देखते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी. साथ ही पीएम मोदी ने इसके नीचे संस्कृत का एक श्लोक लिखा था. वह श्लोक था, ‘शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा.
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते.”