किसानों की गलतफहमी दूर करेंगे, चालू रहेगी MSP : जावड़ेकर

Akanksha
Published on:
prakash javadekar

नई दिल्ली : मंगलवार को किसानों के भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बड़ा बयान दिया है. किसान आंदोलन और भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि, केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ किसान गलतफहमी में हैं. हम किसानों की गलतफहमी दूर करेंगे. साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को किसानों और सरकार के बीच होने वाली छठे दौर की वार्ता को लेकर कहा है कि उम्मीद है कि इस बैठक में किसानों के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने साथ ही किसान आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया हैं. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक पार्टियां जो चुनावों में हार गई हैं, वो अपना उल्लू सीधा करने में लगी हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ‘कांग्रेस ने इसको काला कानून बोला जबकि अपनी सरकार में रहते हुए ये लोग MSP और APMC खत्म करना चाहते थे. APMC का मॉडल कानून शरद पवार ने बनाया था. वो करें तो अच्छा, हम करें तो पाखंड. हमेशा आशावान रहना चाहिए, कल निर्णय निकलेगा.’

बता दें कि आज भारत बंद के बीच ख़बरें आई थी कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नज़रबंद कर दिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया है. इस पर जवाब देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ‘केजरीवाल को किसी ने नजरबंद नहीं किया है. ये इन लोगों की सस्ती लोकप्रियता है. हद हो गयी, कोई नहीं रोकेगा. मेरे घर आएं और चाय पीएं मेरे साथ. केजरीवाल को किसी ने भी नहीं रोका है.’ जावड़ेकर ने आगे कहा कि, ‘आंदोलन से ऐसे तत्वों को भी दूर रखना चाहिए जो देश के हितों के खिलाफ काम करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि कल मुद्दा सुलझ जाएगा. कल के बारे में आज क्यों बोलना. 95% किसानों ने इस बिल स्वागत किया है, 5% की गलतफहमी दूर करेंगे.’

प्रकाश जावड़ेकर ने कृषि कानूनों से संबंधी APMC और MSP को लेकर कहा है कि, ‘APMC बनी रहेगी. MSP भी चालू रहेगी. पंजाब के तीन प्रमुख दल ले रहे हैं ताकि किसानो में मन में भ्रम बना रहे. पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने वाले मैदान में परास्त हुए हैं. हम लोग लोकसभा में भी मजबूत है और राज्य सभा में भी अच्छी स्थिति में हैं.’