उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन राजनीतिक माहौल गरमा गया था। विपक्षी समाजवादी पार्टी के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यूपी अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार किया है।
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा की
कोई कह रहा है “यूपी में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है” जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं? सच ये है कि बीजेपी ने ‘अभाव’ के साथ-साथ हर चीज के ‘भाव’ बढ़ा दिए हैं और वो खुद संविधान विरोधी काम करके ‘अराजकता’ की प्रतीक बन गयी है. जनता के लिए बीजेपी भार बन गयी है।
कोई कह रहा है “उप्र में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है”…जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं?
सच ये है कि भाजपा ने ‘अभाव’ के साथ-साथ हर चीज़ के ‘भाव’ बढ़ा दिए हैं और वो ख़ुद संविधान विरोधी काम करके ‘अराजकता’ की प्रतीक बन गयी है।
जनता के लिए भाजपा भार बन गयी है।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2022
ये बयान दिया सीएम योगी ने
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “25 करोड़ लोगों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शासन की योजानाओं का लाभ पहुंचा रही है। विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी यहां अभाव और अराजकता के लिए जगह नहीं है।
25 करोड़ लोगों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शासन की योजानाओं का लाभ पहुंचा रही है। विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी यहां अभाव और अराजकता के लिए जगह नहीं है: यूपी CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/nhqWNf6Elt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2022
वहीं सपा के पैदल मार्च पर सीएम योगी ने कहा, “किसी भी दल और व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने में कहीं कोई बुराई नहीं है। अगर समाजवादी पार्टी ने अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल मार्ग होगा प्रशासन ने उनको उपलब्ध कराया होगा। मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी से यह उम्मीद करना कि वह किसी नियम या किसी शिष्टाचार को माने, यह केवल एक कपोल कल्पना ही कही जा सकती है.” जिसके बाद सपा प्रमुख ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है।