चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा से हुई बड़ी गलती, ट्रॉफी उठाना ही भूल गए कप्तान, वायरल हुआ वीडियो

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 10, 2025
Rohit Sharma

रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करते ही भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन चूका है. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. हर मैच की तरह फाइनल के बाद भी प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई. उनकी इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

रोहित शर्मा से हुई ये गलती

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लगातार दो आईसीसी खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है. फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में आए तो वहां उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई. गौरतलब है की कप्तान रोहित शर्मा पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब देने के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस से जा रहे थे तब वो ट्रॉफी वहीं भूल गए. जिसके बाद भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने उन्हें ट्रॉफी उठाकर दी. कप्तान की इस भूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फाइनल में किया शानदार प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरूआती मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. कप्तान ने फाइनल से पहले चार मैचों में कुल मिलकर मात्र 104 रन ही बनाए थे लेकिन फाइनल में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रोहित ने तेजी से 76 रन बनाकर भारतीय टीम के 252 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया था. उन्हें इस कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था.