Uttarakhand Election Results: दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत को मिली करारी हार, इतने वोटों से जीती BJP

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: March 10, 2022

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के रुझानों ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी हैं। एक तरफ तो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के रुझान में भाजपा बहुमत के आंकड़ें से कई ज्यादा सीटों पर कब्जा जमा चुकी हैं।


खबर हैं कि बीजेपी 270+ सीटों पर बढ़त बना चुकी हैं। यूपी में योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने अखिलेश यादव समेत विरोधियों को धूल चटा दी हैं। अखिलेश की सपा रुझानों में 120+ सीटों पर आगे चल रही हैं अगर बीजेपी UP में सरकार बनाने में कामयाब हुई तो यह अपने आप मे एक इतिहास होगा क्योंकि पिछले कई सालों से वहां कोई भी पार्टी दूसरी बार सत्ता में नहीं आई हैं। ऐसे में बीजेपी योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में ये कारनामा करने के बेहद ही नजदीक पहुंच गई हैं।

must read: सपा की साइकिल ने नहीं पकड़ी रफ्तार, पर अखिलेश ने 28 हजार वोटों से बनाई बढ़त

वहीं अगर उत्तराखंड के रुझानों की बात करें तो बीजेपी यहां बहुमत के आंकड़ें को पार कर चुकी हैं। जबकि कांग्रेस महज 20 सीटों के आसपास सिमटती दिख रही हैं। यहां कुल 70 विधानसभा सीटे है जिनपर 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ था। यहां अभी भी बीजेपी की सरकार है। और रुझानों को देख कर लगता हैं कि दुबारा से बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही हैं।

कांग्रेस को उत्तराखंड में एक बड़ा झटका लगा हैं। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Harish Rawat) 14 हजार वोट से चुनाव हार गए हैं। वे लालकुआं सीट से चुनाव मैदान में थे जहां BJP के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने उन्हें करारी मात दे दी। BJP ने ये सीट 14000 वोटों से कब्जा ली।