संसद में पप्पू यादव का फूटा PM Modi पर गुस्सा, कही ये बात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 2, 2024

सरकार पर पप्पू यादव ने खूब कटाक्ष किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने उनसे राहुल चालीसा बंद करने की अपील की है। पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार संसद सत्र के दौरान निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

इसी बीच सरकार पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद बने पप्पू यादव ने कटाक्ष किया। उन्होंने अपने भाषण में सत्तपक्ष से अपील की है की वे राहुल गांधी की चालीसा पढ़ना बंद कर दें। उन्होंने प्रधामंत्री पर भी तंज कसा और कहा की पीएम आपके यशस्वी हैं। ऐसे कांग्रेस चालीसा, नेहरू, इंदिरा और राहुल चालीसा बंद करें और खुद के प्रति ईमानदार बनें। आगे पप्पू यादव ने यह भी कहा की उन्हें अब भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा नहीं रहा।