फरार इनामी बदमाश पर पुलिस का “वार”, अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं इनामी बदमाशों व आसमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन -2 श्री सम्पत उपाध्याय एवं अति. पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन -2 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में सहा.पुलिस आयुक्त श्री जयंत राठौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्य योजना के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाडिया द्वारा ₹5000 की इनामी शातिर बदमाश को पकड़ा गया है।

यह भी पढ़े : Indore: SI के बेटे ने किया Suicide, पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली

इसी क्रम में थाना कनाडिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं थी कि थाना कनाडिया क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति चाकू लिये खडा है । मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये उक्त हुलिया वाले व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी हिकमतमली से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल पिता जगताप खिंची उम्र 22 साल नि . राहुल गांधी नगर लसुडिया का होना बताया।

जिसकी लसुडिया थाने पर जानकारी प्राप्त की गयी तो व्यक्ति थाना लसुडिया के अप.क्र .1337 / 21 धारा 399,402 एवं 25 आर्म्स एक्ट , अप.क्र .756 / 21 धारा 323,294,506,427,34 भादवि , एवं अप.क्र .168 / 21 धारा 327,294,323,506,34 , भादवि जैसे गम्भीर अपराधों में घटना दिनांक से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) इंदौर द्वारा अप.क्र .1337 / 2021 धारा 399,402 एवं 25 आर्म्स एक्ट में फरार होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गयी थी। जिसे थाना कनाडिया की टीम द्वारा चाकू सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़े : Rewa: रेत के अवैध भंडार पर दबिश, 15 ट्रॉली और जेसीबी मशीन जप्त

आरोपी राहुल खिंची अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है जो कि पूर्व में थाना लसुडिया में डकैती की योजना बनाना, अवैध हथियार , मारपीट , गाली गलौच , अवैध बसूली , आदि गम्भीर अपराधों संलिप्त रहा है। उक्त सराहनीय कार्य में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि . माधव सिंह भदौरिया, प्र.आर. रामगोपाल वर्मा , प्र . आर . अजीत यादव , प्र . आर . मुजफ्फर शख , प्र . आर . योगेश झोपे , आर . जंगजीत आर . मनोज पटेल , आर . नीरज गुर्जर , आर . अमित सिंह भदौरिया अहम भूमिका रही ।