संविधान दिवस पर बोले पीएम मोदी, भारत को एक देश, एक चुनाव की ज़रूरत

Share on:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक देश, एक चुनाव की वकालत की है और पीएम मोदी ने इसे सही ठहराया है. साथ ही उन्होंने इस मामले में रोड़ा बनने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया है. आज भारतरीय संविधान दिवस के विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही.

पीएम ने संबोधन में कहा कि आज वन नेशन, वन इलेक्शन आज भारत की जरूरत है. पीएम ने कहा कि इस पर मंथन होना चाहिए. देश में हर कुछ माह में चुनाव होता है. ऐसे में एक देश, एक चुनाव सही विकल्प के रूप में पीएम मोदी ने सुझाया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान 26/11 आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर शहीद हुए पुलिस जवानों को भी याद किया. पीएम ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो जख्म हम कभी नहीं भूल सकते हैं.

पीएम मोदी ने संबोधन में आगे कहा कि 2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई में हमला कियाथा, इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी. पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत नई नीति-रीति के साथ आतंकवाद का सामना कर रहा है. पीएम ने इस दौरान डिजिटलीकरण पर भी जोर दिया और कहा कि हमे पूरी तह से अब डिजिटलकरण की ओर बढ़ना चाहिए.

18 पुलिसकर्मी हुए थे शहीद, करीब डेढ़ सौ लोगों की गई थी जान…

बता दें कि आज ही के दिन ठीक 8 साल पहले मुंबई में ताज़ होटल पर 10 आतंकियों ने हमला किया था. ये सभी आतंकी समुद्र के रास्ते से पहुंचे थे. सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. आतंकी हमले में 18 पुलिसकर्मी सहित कुल 166 लोगों की जान चली गई थी. जबकि सुरक्षाकर्मियों ने 9 आतंकी मार गिराए थे और कसाब नाम के आतंकी को जीवित पकड़ा था, जिसे 2012 में फांसी पर लटका दिया गया था.