गुलमोहर कॉलोनी के बगीचे में रोपे गए पौधे, सांसद लालवानी हुए शामिल

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : गुलमोहर कॉलोनी में अत्यंत हर्ष का वातावरण रहा कि हमारे माननीय सांसद शंकर लालवानी विधायक क्षेत्र क्रमांक 5 के महेंद्र हार्डिया एवं हमारे क्षेत्र क्रमांक 42 की पार्षद मुद्रा शास्त्री की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में गुलमोहर कॉलोनी के निजी गुलमोहर बगीचे में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माननीय विधायक महेंद्र हार्डिया ने वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कर गुलमोहर रहवासियों के साथ वृक्षारोपण किया।

माननीय सांसद शंकर लालवानी का वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पुष्पहार से पार्षद मुद्रा शास्त्री का सम्मान कॉलोनी की मातृ शक्तियों द्वारा पुष्प कुंज से किया। शंकर लालवानी द्वारा रहवासियों, मातृशक्तियों एवं बाल गोपालो के साथ विभिन्न पौधे एवं झाड़ लगाए। कॉलोनी के बच्चों ने अपनी अपनी स्मृति में निवासियों ने अपने परिवार की स्मृति में पौधे लगाए।

आज करीब ढाई सो झाड़ एवं पौधारोपण सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि करीब 2 वर्ष महेंद्र हार्डिया ने ट्यूबवेल लगवाया ,उसी से बगीचे में हरियाली बनी हुई है। माननीय शंकर जी लालवानी द्वारा पूर्व में एक ड्रेनेज लाइन डलवाई तथा आज दूसरी तरफ एक ड्रेनेज लाइन और वहां सड़क पर पानी के जमाव के निकास की व्यवस्था के लिए मुद्रजी शास्त्री को मार्गदर्शन दिया।

सम्माननीय सदस्य सुशील सुरेका, केवल सोनी, सत्यनारायण जोशी, बालकिशन अग्रवाल, अशोक शाह, सुभाष अग्रवाल, कुलभूषण चोपड़ा, रमेश हासानंदानी परिवार, इंदर सोनी, अनिरुद्ध केला, प्रकाश कांकरिया ,रसनिधि कुमार गुप्ता, आनंद अग्रवाल, कॉलोनी की मातृशक्ति एवं बाल गोपाल ने कार्यक्रम को सफलता प्रदान कराई नाश्ते के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ सचिव आनंद अग्रवाल ने नगर निगम के सभी उपस्थित कर्मचारियों गजेंद्र यादव, सचिन यादव, रविंद्र भालेराव ,गहलोत एवं मातृशक्ति का आभार को प्रेषित किया कि उन्होंने आज के कार्यक्रम के लिए संपूर्ण प्रयास कर कार्यक्रम को सफलता प्रदान कराई।