इंटरनेट पर लीक हुआ Priya Prakash Varrier का Kissing Video, तेजी से हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

Priya Prakash Warrior का एक ‘kissing video’ हुआ लीक, इंटरनेट पर बेहद धमाल मचा रहा हैं, जिसे देख फैंस हुए पागल, मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर अपने विंकिंग वीडियो को लेकर रातोंरात फेमस हो गई थीं. उनका ये आंख मारने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर चुका हैं. वहीं प्रिया अपने किलर लुक्स और जबरदस्त विंकिंग हुनर के कारण से वह नेशनल क्रश बन गई थीं।

प्रिया एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. प्रिया का एक नया किसिंग वीडियो सोशल मीडिया (Priya Prakash Varrier Kissing Video) पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने फ्रैंड को किस करने का प्रयास कर रही हैं. इस वायरल वीडियो पर फैंस खुलकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Also Read – Amitabh Bachchan को मिली बड़ी सजा, आजीवन कारावास सहित जुर्माना भी ठोका

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा Kissing Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Prakash Varrier✨ (@priya.p.varrier)

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो असल में वर्ष 2019 का है. इस वीडियो को प्रिया ने स्वयं इंस्टाग्राम (Priya Prakash Varrier Instagram) पर साझा किया था. वीडियो में उनके फ्रेंड (Sinu Sidharth) नजर आ रहे हैं, जिन्हें प्रिया किस करने का प्रयास कोशिश कर रही है. हालांकि ये किस पूरी नहीं होती है और प्रिया अपसेट हो जाती हैं. प्रिया का यह वीडियो जमकर वायरल ((Priya Prakash Varrier Viral Video) हो रहा है. वहीं, लोग भी इस पर खुलकर जोरदार कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहे अनेकों तरह के कमेंट

इस वायरल किसिंग वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं, यूजर्स अपने तरह तरह के reactions भी इस वीडियो पर दे रहे हैं. इसी के साथ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किस पूरा करना चाहिए था.’  एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अच्छा जोक था.’ वहीं, एक यूजर ने प्रिया की तारीफ में लिखा, ‘आपकी आंखें बेहद प्यारी हैं.’ आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर की जाती हैं. प्रिया प्रकाश का फैन बेस भी निरंतर बढ़ता जा रहा है. लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.

Also Read – पापा Nick Jonas की कॉपी है मालती, Priyanka Chopra ने पहली बार रिवील किया बेटी का चेहरा