आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्थाई समिति बुधवार से इन शहरों का करेंगी दौरा

mukti_gupta
Updated on:

आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्थाई समिति के सदस्य बुधवार, 18 जनवरी को इंदौर दौरे पर रहेंगे। स्थाई समिति के सद्स्य इंदौर मेट्रो, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर ज़िम्मेदार विभागों से चर्चा करेंगे। साथ ही, समिति इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं स्मार्ट सिटी का भी दौरा करेगी।

इसके बाद गुरुवार, 19 जनवरी को उज्जैन एवं शुक्रवार, 20 जनवरी को ओम्कारेश्वर का दौरा होगा। ओम्कारेश्वर में खंडवा के विकास से सम्बंधित योजनाओं पर चर्चा होगी।

Also Read : CM शिवराज ने इंदौर में हुए इन दो बड़े कार्यक्रमों में बटोरी सुर्खियां, कई नेताओ का करियर लगा दाव पर

आवासन एव शहरी विकास मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य और इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि स्थाई समिति इंदौर, उज्जैन और ओम्कारेश्वर का दौरा करेगी। इंदौर की स्वच्छता और ट्रेंचिंग ग्राउंड के कायाकल्प को पूरे देश मे कैसे लागू किया जा सकता है इसका अध्ययन होगा और कार्ययोजना बनाई जाएगी।