Palmistry: हाथ में अगर होती है ये रेखा, तो खुल जाते है बंद किस्मत के ताले, धन में कभी नहीं होती कमी

Share on:

Palmistry: व्यक्ति को उसकी कड़ी मेहनत के अलावा ग्रह नक्षत्र और उसके हाथ की रेखा भी जीवन के हर क्षेत्र में उनको सफलता दिलाती है। बता दें ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हाथ की ऐसी ही एक रेखा के बारे में आज हम बात करेंगे जिससे व्यक्ति की किस्मत में राजयोग का निर्माण करती है। आपको बता दें कई बार हर व्यक्ति का ये सपना होता है कि वो राजाओं की तरह पूरा जीवन यापन करें, उसको कोई भी परेशानी झेलनी ना पड़े साथ ही उसे बिना मेहनत के सफलता, सुविधा और सारे ऐशो आराम मिल जाए। ज्योतिष शास्त्र के नियमानुसार ये बिल्कुल मुमकिन भी है पर उसके लिए व्यक्ति के हाथों की लकीरों में मंगल रेखा का होना अनिवार्य होना चाहिए। आइए विस्तार में मंगल रेखा के लाभ और ये रेखा कैसे बनती है इसके बारे में जानें.

जानें हथेली में कहां बनती है मंगल रेखा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल रेखा जीवन रेखा की शुरूआती भाग से होकर गुजरती है। ये रेखा ऊपर की ओर शुक्र पर्वत की तरफ आगे जाती दिखाई देती है। इनकी संख्या एक से भी ज्यादा हो सकती है। यदि ये रेखा गहरी और मोटी है तो व्यक्ति के लिए और भी अच्छी बात मानी जाती है। ये रेखा जीवन रेखा से जुड़कर ही चलती है इसलिए जीवन से भाग्य जुड़ा हुआ होता है।

मंगल रेखा पर बना होता ये शुभ निशान

यदि मंगल रेखा पर मछली का निशान हो तो ये और भी शुभ माना जाता है। ऐसे निशान का अर्थ है कि व्यक्ति अपने जीवन में जो भी सच्चे मन से मांगता है वो उसे अवश्य मिलता है।