इमरान को बड़ा झटका, FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा पाकिस्तान

Share on:

इस्लामाबाद : आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर करारा झटका लगा हैं। जी हाँ, बता दे कि आतंकियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेने के कारण पाकिस्तान को फिर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के ग्रे लिस्ट में ही रखा गया है।

गुरुवार शाम को जारी किए गए बयान में एफएटीफ ने बताया कि पाकिस्तानी सरकार आतंकवाद के खिलाफ 34 सूत्रीय एजेंडे में से चार को पूरा करने में विफल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के अलावा उसका समर्थक मित्र तुर्की भी FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है जो कि कश्मीर पर प्रोपेगेंडा में लगातार पाकिस्तान का साथ देता रहा है।

जानकारी के लिए बता दे कि एफएटीएफ का तीन दिवसीय सत्र 19 से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया गया जिसमें पाकिस्तान को एक बार फिर से ग्रे लिस्ट में ही रखा गया है। पाकिस्तान अब अप्रैल 2022 में होने वाली एफएटीएफ की अगली बैठक तक ग्रे लिस्ट में बना रहेगा।