जिला अस्पताल में जल्द मिलेगी ऑक्सीजन, 10 दिन में बनेगा प्लांट

Share on:

भोपाल : कोरोना कहर को देखते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने जिला अस्पताल एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ऑक्सीजन प्लांट 10 दिन में तैयार होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में तैयार यह प्लांट रोज 100 बिस्तरों के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा, जिससे इससे कोरोनाकाल में मरीजों को बहुत मदद मिलेगी। इसके अलावा जो भी चिकित्सा संबंधी सामग्री की आवश्यकता होगी वह उपलब्ध कराई जायेगी।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कोरोना संकट को लेकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर कमिश्नर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली, जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि हर वार्ड में एक एमडी डॉक्टर की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि वार्ड में व्यवस्थाएँ बनी रहें। वार्ड में डॉक्टर न होने से मरीज परेशान होते हैं। खासतौर से इस समय हर वार्ड में डॉक्टरों की जिम्मेदारी तय होना बहुत जरूरी है, इसलिए हर वार्ड में एक डॉक्टर की जिम्मेदारी तय की जाए।

शिफ्ट वाईज लगायें ड्यूटी
श्री राजपूत ने बैठक में कहा कि इस संकट के समय चिकित्सकों को तथा स्वास्थ्य विभाग को निःस्वार्थ और पूर्ण श्रद्धा से अपने कर्तव्य का पालन करना होगा। अस्पताल में शिफ्ट वाइज ड्यूटी तय करके मरीजों को अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जाए। सुबह 8 बजे से दोप. 2 बजे तक तथा दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक एवं रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक की ड्यूटी तय करके मरीजों की देखभाल की जाए। शिफ्ट वाइज ड्यूटी से चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर भी एक साथ भार नहीं आएगा और वह भी अच्छे से अपना काम कर पाएंगे।

100 डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की करें भर्ती
स्वास्थ्य विभाग में शुरू से ही चिकित्सकों की कमी है, जिसके कारण कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं। बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कमिश्नर को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य सेवाएँ सुधारने के लिए तत्काल प्रभाव से 100 डाक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ की शीघ्र भर्ती की जाये। श्री राजपूत ने कहा कि यह नर्सों के लिए स्वर्णिम अवसर है, वह अधिक से अधिक आवेदन कर नौकरी पाएं, ताकि लोगों की सेवा भी हो सके और उन्हें रोजगार भी मिल जाए।

डॉक्टरों की काउंसलिंग में शामिल होंगे मंत्री
राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में होने वाले नए डॉक्टरों की काउंसलिंग में शामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी के कारण मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 100 डाक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की काउंसलिंग में वह खुद शामिल होकर डॉक्टरों का उत्साहवर्धन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की भर्ती होने के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल की बहुत सी समस्याएँ कम हो जायेगी, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा।

समय पर मिले मरीजों को भोजन
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की आए दिन अव्यवस्थाएँ अखबारों की सुर्खियां बनती है जिसमें मुख्य रूप से पिछले दिनों भोजन की कमी को लेकर खबरें चल रही थीं। बैठक में श्री राजपूत ने संभागायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों को समय पर भोजन मिलना सुनिश्चित करें, यह आपकी जिम्मेदारी है, क्योंकि अगर मरीजों को समय पर भोजन नहीं मिला तो उन्हें स्वास्थ्य लाभ जल्द नहीं मिल सकता। भोजन समय पर मिलना प्रमुखता से आप अपनी प्राथमिकी में दर्ज करें, आगे से समय पर भोजन न मिलने की बात सामने नहीं आनी चाहिए।

अंदर की व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुँचकर जायजा लिया तो कुछ परिजन पहुँचे, जिन्होंने अंदर की व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री से शिकायत की, जिस पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अंदर की व्यवस्थाएँ जल्द ही दुरुस्त की जाएं, मरीज व मरीजों के परिजन भीतर की व्यवस्थाओं से खुश नहीं है। साथ ही उन्होंने हिदायत दी थी कि मरीजों व उनके परिजनों को पूरी जानकारी दी जाए क्योंकि अंदर की जानकारी न मिलने से मरीज के परिजन परेशान रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग अच्छा काम कर रहा है, लेकिन मरीजों के परिजनों को जानकारी न होने से परिजन परेशान होते हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की छवि भी लोगों में अच्छी नहीं बन रही।

हर मरीज की अच्छे से अच्छी व्यवस्था की जाये
श्री राजपूत ने बैठक में कहा कि जिला अस्पताल तथा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज आने वाले हर मरीज की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करना हमारा दायित्व है। कोई भी मरीज अस्पताल से बाहर बिना इलाज के नहीं होना चाहिए, हर मरीज को अच्छी से अच्छी व्यवस्था मुहैया कराई जाए, ताकि ऐसे संकट के समय अस्पताल की लापरवाही के कारण किसी की जान ना जाए। समय पर इलाज मिलने से मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए अधिकारी सुनिश्चित करें कि वह अपनी कार्य-प्रणाली में क्या सुधार लाएं कि जल्द से जल्द मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। यह सुनिश्चित करना स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कार्य है।

एक सप्ताह में चाहिए रिजल्ट
प्रदेश में अपने तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाने, जाने वाले राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि एक सप्ताह के भीतर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हो जाना चाहिए, इन्हीं समस्याओं को लेकर दोबारा बैठक नहीं लूंगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत की। अंत में उन्होंने कहा कि सरकार विभागों को हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस कर्मियों को बाँटी पीपीई किट
राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने जिला अस्पताल में खोले जा रहे ऑक्सीजन प्लांट तथा बीएमसी के निरीक्षण के दौरान बीएमसी तथा जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए लगे पुलिस कर्मियों को भारतीय जनता पार्टी तथा स्वयं के व्यय से पीपीई किट का वितरण किया। इस अवसर पर श्री राजपूत ने पुलिस कर्मियों से कहा कि आपके उपर बहुत बड़ी समाज की जिम्मेदारी है, सतर्क रहे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अहिरवार, जिला सीईओ श्री गढ़पाले, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन तथा बीएमसी डीन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।