100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हाथ पर बनवाया ‘मैं भी कैलाश विजयवर्गीय’ का परमानेंट टैटू

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र एक से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जादू लोगों के सिर किस कदर चढ़कर बोल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रत्याशी घोषित होने के पहले ही दिन बड़ा गणपति मंदिर पर दर्शन करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोला था कि पार्टी ने मुझे प्रदेश की कई सीटों की जिम्मेदारी दी है, ऐसे में कार्यकर्ताओं को ही मेरा चुनाव लड़ना होगा और अब से हर कार्यकर्ता अपने आप को कैलाश विजयवर्गीय समझे और जहां भी जाए वहां जाकर कहे “मैं भी कैलाश विजयवर्गीय”। उनकी इस लाइन से प्रभावित होकर 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने “मैं भी कैलाश विजयवर्गीय” का अपने हाथ पर परमानेंट टैटू बनवा लिया है। बड़ी बात यह है कि कार्यकर्ताओं ने टैटू बनवाने की जानकारी खुद कैलाश विजयवर्गीय को नहीं दी।

सोमवार को टैटू बनवाने के बाद मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र एक के मुख्य चुनाव कार्यालय महावीर बाग जाकर कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। जब कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ का टैटू कैलाश विजयवर्गीय को दिखाया तो वह हैरान होने के साथ ही अचंभित भी हो गए। मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यकर्ताओं का भाजपा के प्रति प्रेम, प्रतिबद्धता और संकल्प है कि हमें भाजपा को यहां जीताना है। उसका सबसे बड़ा उदाहरण है ये सब नौजवान जिन्होंने अपने हाथों पर लिखा है, मैं भी कैलाश विजयवर्गीय। मैंने पहले ही दिन कहा था कि मुझे बाहर जाना पड़ेगा, तो यहां समय कम दे पाऊंगा। कार्यकर्ता सभी लगे हुए हैं, मुझे जितना समय मिलता है, मैं जरूर दे रहा हूं। मेरा यह चुनाव कार्यकर्ता और जनता लड़ रही है।

भूपेश बघेल भ्रष्टतम मुख्यमंत्री

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रियंका गांधी ऐसी नेता है, जो लिखा हुआ भाषण भी ठीक तरीके से नहीं पढ़ पाती और इसलिए जनता पर जो प्रभाव एक नेता का रहना चाहिए उनका कभी नहीं रहा। वह गांधी खानदान की है तो लोग देखने जरूर जाते हैं। वह जब भी आएगी, तब भीड़ उन्हें देखने जाएगी, लेकिन नेता के रूप में देश में उनका कोई प्रभाव है, ऐसा मैं नहीं मानता। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को आइए पहले चरण के मतदान को लेकर बोले कि पहले हमें ऐसा लग रह था कि हम छत्तीसगढ़ में ताकतवर विपक्ष बनेंगे, लेकिन आज जो ट्रेंड देखने को मिला है, उसे देख लग रहा है कि निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी। भूपेश बघेल देश के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री है, ऐसा लगातार साबित हो रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने ही उन्हें भ्रष्टतम बनाया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एटीएम है, वहां से उन्हें रुपए देना पड़ते हैं।