Indore: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद दिवस पर संस्था संघमित्र का विशाल आयोजन

Share on:

इंदौर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आजादी के दीवाने, देशप्रेम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाले कई महानायक मिल जाते हैं, किंतु जब भी युवाओं के जोश, जुनून एवं उत्साह की बात होती है या युवाओं के अदम्य साहस की बात होती है, तो निश्चित रूप से हम सभी के सामने सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के चेहरे स्वत: ही प्रकट हो जाते हैं।

इन्हीं राष्ट्र नायकों के सम्मान में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में एतिहासिक और विशाल मशाल यात्रा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, कृष्णमुरारी मोघे रमेश मेंन्दोला राजेश सोनकर मधु वर्मा सुदर्शन गुप्ता गोलू शुक्ला एकलव्य गौड़ की उपस्तिथि में निकाली गई ,फूठी कोठी चौराहे से तिरंगे झंडे भगवा झंडों के साथ मशाल हाथ में लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ हज़ारो की संख्या में युवाओं महिलाओं समाज जनों के साथ मतवालों का जत्था निकल पड़ा और महाराणा प्रताप प्रतिमा पर पहुँचा यात्रा में एम आई सी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा राजेश उदावत सहित बड़ी संख्या में राजनेता, जनप्रतिनिधि और पार्टी संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Also Read : Bhopal: मनुभावन टेकरी पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा लगाई जाएगी और बनेगा स्मारक, शहीद दिवस पर CM ने किया ऐलान

भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के उद्घोष के साथ हज़ारो युवाओ का हुजूम राष्ट्र पर समर्पित मतवालों के लिए हाथ में मशाल और तिरंगा लिए हुए चल रहा था जगह जगह पर ७० से ज़्यादा स्वागत मंच के द्वारा स्वागत किया जा रहा था मातृ शक्ति का हुजूम भी यात्रा को शोभायमान कर रहा था ग़ौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मशाल यात्रा फूटी कोठी चौराहा से लेकर महाराणा प्रताप चौराहे तक आयोजन कर राष्ट्र नायकों के योगदानों को याद किया जाता रहा है यात्रा का मुख्य आकर्षण यह भी रहा की मशाल यात्रा के साथ हिन्द प्रहरी सम्मान भी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय और यंग यश भारद्वाज को देकर सम्मानित किया गया साथ बाबा सत्यनारायण मौर्य जी जिन्होंने दिया था नारा- रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे के द्वारा महुनाका चौराहे पर भारत माता की महाआरती और चित्र धारा का आयोजन भी किया। देश की सुरक्षा में शाहिद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित कर आज के आयोजन को सफल बनायाके बीच मशाल यात्रा सम्पन्न हुआ।