सिहोर में ऑपरेशन जिंदगी, बोरवेल में गिरी बच्ची के लिए दुआओं का दौर, नीचे धंस रही मासूम, 17 घंटे से जारी है रेस्क्यू

ashish_ghamasan
Published on:

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक ढाई साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि, सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में 50 फीट पर जाकर फंस गई है। पूरा मामला प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के ग्राम बडी मुंगावली का है। बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची को निकालने के लिए प्रशासनिक टीम से बात की है

रेस्क्यू कार्य रातभर से जारी है। बताया जा रहा है कि ग्राम बड़ी मुंगावली में गोपाल कुशवाह के खेत में खुले पड़े बोर में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि पिता राहुल कुशवाह गिर गई। कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा कि बच्ची 20 फिट और नीचे धंस गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अभी खुदाई का काम बंद कर दिया गया है।

Also Read – MP बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, टाइम टेबल जारी, इस तारीख से होगी परीक्षा

पिछले 17 घंटे से एनडीआरएफ समेत तमाम प्रशासनिक अमला बच्ची को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। सृष्टि को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम अब कन्वेंशनल मेथर्ड अपना रही है। बाय हुक के जरिए बचाने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू टीम बच्ची की कैमरे से मॉनिटर कर रही है। पथरीली जमीन होने के चलते खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं। खुदाई के बाइब्रेशन से बच्ची और नीचे धंस रही। बता दें कि, मध्यप्रदेश में आए दिन बोरवेल में बच्चों के गिरने की खबर आती है। परिजनों ने बताया है कि बच्ची खेल-खेल में बोरवेल तक पहुंची थी।