किसी भी व्यापार को करने के लिए बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है। बड़ी पूंजी के निवेश के बावजूद भी प्रॉफिट के रिटर्न की कोई ग्यारंटी नहीं होती। कई बार बड़ा निवेश करके भी व्यवसाय में हानि उठाना पड़ सकती है। वर्तमान में देश और दुनिया में कई ऐसे काम हैं, जिसमें आप बिना कोई निवेश करे या फिर बहुत ही कम धनराशि के साथ इन कामों को शुरू करके एक शानदार इनकम जनरेट कर सकते हैं। अपनी स्किल्स और नॉलेज के आधार पर काम करके आप लाखों रुपए महीने की आमदनी खड़ी कर सकते हैं।
भारतीय हेंडीक्राफ्ट को बेच सकते हैं विदेशों में
आज हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बता रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में उपस्थित ग्राहकों के साथ भी व्यापार करके एक बड़ी आमदनी प्रति महीना प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय हैंडीक्राफ्ट्स आयटम्स की विदेशों में अच्छी-खासी डिमांड देखने को मिलती है। भारतीय संस्कृति के प्रति आकर्षण के साथ ही भारतीय वस्तुओं के प्रति भी दुनियाभर के लोगों का एक विशेष लगाव देखने को मिलता है। आप भी इन भारतीय हैंडीक्राफ्ट्स का व्यापार International ECommerce Website पर करके बड़ी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक लेपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है और साथ ही आपको हेंडीक्राफ्ट आयटम्स की थोड़ी मात्रा में खरीदारी भी करना होगी। इसके साथ ही आप हेंडीक्राफ्ट निर्माताओ के साथ एक वयवसायिक अनुबंध भी कर सकते हैं। इन हैंडीक्राफ्ट्स आयटम्स की तस्वीरें लेकर आप International ECommerce Websites पर पोस्ट कर सकते हैं। EBAY जैसी वेबसाइट्स पर अपनी आईडी बनाकर आप हैंडीक्राफ्ट्स आयटम्स का व्यापार कर सकते हैं।
कम्पनी और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी है जरूरी
इस बिजनेस को लीगली करने के लिए आपको अपनी कम्पनी और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होगी, जिससे की आप वैधानिक तरिके से अपने प्रोडक्ट्स को विदेश में मौजूद ग्राहकों को आसानी से बेच सके और लाखों की आमदनी हर महीने प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही आपको एक करंट अकांउट भी किसी बैंक में खुलवाना होगा, इसके साथ ही कस्टम विभाग से एक्सपोर्ट लायसेंस भी लेना आवश्यक है। EBAY जैसी वेबसाइट्स पर आप इन सभी प्रोसेस को पूरा करके अच्छा खासा व्यापार विदेशी ग्राहकों के साथ कर सकते हैं, जिसके लिए वेबसाइट्स को बिक्री पर कमीशन भी देय होता है।