इंदौर के 56 दुकान पर बाहुबली थाली खाने पर मिलता है एक लाख का इनाम, थाली में देवसेना पराठा, कटप्पा बिरयानी और होते हैं कई आइटम

Suruchi
Published:

इंदौर। शहर में 56 दुकान पर लज़ीज़ और स्वादिष्ट पकवान का स्वाद हर इंदौरी और बाहर से आने वाले व्यक्ति की जुबान पर चढ़ जाता है, लेकिन शहर के 56 पर किचन सेंसेशन दुकान नया और अनूठा आइटम बाहुबली थाली लेकर आए हैं, नाम से ही दबंग यह थाली एक व्यक्ति के खाने पर 1 लाख का इनाम दिया जाता है। इसके अंदर देवसेना पराठा और कटप्पा बिरयानी भी दी जाती है।

कई प्रकार के आइटम होते थाली में

दुकान संचालक देव श्रीवस्तव बताते हैं कि बाहुबली थाली एक फैमिली थाली है, इसमें 22 इंच का स्टफ्ड देवसेना पराठा होता है, जो कि 2 किलो का होता है। इसके साथ साथ सात सीजनल सब्जियां, दाल तड़का, दाल मखनी, तीन तरह की रोटी में पालक रोटी, तंदूरी रोटी, कुलचा, जीरा और प्लेन राइस, कटप्पा बिरयानी, दो तरह के डेजर्ट, चूर चूर नान, 750 एमएल लस्सी और छाछ दिया जाता है। यह 1699 रुपए की एक बड़ी थाली होती है। जिसे 4 से 5 लोग आराम से खा सकते हैं।

Read More : लगातार बर्फबारी के चलते केदारनाथ में टूटा ग्लेशियर, आवाजाही हुई बंद, देखें तस्वीर

पूरी थाली में 8 किलो आइटम होता है, खाने वाले को मिलते है एक लाख ग्यारह हजार

इंदौर के 56 दुकान पर बाहुबली थाली खाने पर मिलता है एक लाख का इनाम, थाली में देवसेना पराठा, कटप्पा बिरयानी और होते हैं कई आइटम

इस पूरी थाली में सभी आइटम का वजन लगभग 8 किलो होता है। और इसे खाने अकेले खाने वाले व्यक्ति को 1 लाख 11 हजार का इनाम दिया जाता है। दुकान संचालक देव श्रीवास्तव बताते हैं कि कई लोग चैलेंज पूरा करने आते हैं लेकिन थाली का साइज देख नही कर पाते हैं, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको पहले थाली को खरीदना होता है। चैलेंज के सिवा कई परिवार इसे खरीदकर एक साथ खाना खाते हैं। इस थाली में 4 से 5 लोग आराम से खाना खा सकते हैं। इसी के साथ इस थाली का जायका कई फॉरेनर ने भी चखा है। वहीं इस थाली को कई फेमस यूट्यूबर और फूड ब्लॉगर ने अपने पेज पर साझा किया है। वहीं पुणे में इस थाली का काफी क्रेज है।

Read More : IPhone को तगड़ी टक्कर देने आया Realme 10 का ये शानदार 5G Mobile Phone, फीचर्स देख हो जाओगे हैरान

इंदौर के 56 दुकान पर बाहुबली थाली खाने पर मिलता है एक लाख का इनाम, थाली में देवसेना पराठा, कटप्पा बिरयानी और होते हैं कई आइटम

साथ में यह आइटम है मौजूद

56 दुकान पर कई लोग चटपटे आइटम खाने आते हैं, इसके लिए दुकान पर हर प्रकार के जंक फ़ूड, मैगी, सेंडविच और अन्य स्वादिष्ट आइटम मौजूद है। इसी के साथ दुकान पर 30 प्रकार के पराठे, सूप, अमृतसरी नान कुलचे, चूर चूर नान थाली, कटप्पा बिरयानी, देवसेना पराठा और अन्य आइटम यहां मौजूद है।