अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नही, बल्कि 5 रूपए भी बना देगा करोड़पति, बस आजमाएं ये सरल उपाय

Share on:

हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन पूरा दिन ही अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन अगर आप कुछ शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं, तो आपको बार-बार पंचांग देखने की जरूरत नहीं है। पूरा दिन स्वंय सिद्ध मुहूर्त रहेगा। इस दिन पूरे साल में कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। ऐसा कहते हैं कि अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। इस दिन शुभ मुहूर्त में किए काम मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करवाते हैं।

हिंदू कैलेंडर के द्धारा हर वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से तृतीया तिथि का आगाज होगा और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक ये दिन मान्य रहेगा। आपको बता दें कि इस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि लगभग 24 घंटे कर रहेगी।

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर सोना नहीं 5 रुपये का ये उपाय बना सकता  है लखपति, जीवनभर नहीं होगी पैसों की कमी | akshaya tritiya 2023 this 5 rupee  coin shine

हिंदू धार्मिक शास्त्रों में हर तिथि और पर्व का अपना अलग महत्व होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का महा पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया पर लोग आभूषणों की बर्तनों की सोने चांदी के गहनों की अधिक खरीद फरोख्त करते हैं। अक्षय तृतीया पर जिन युवक युवतियों के विवाह का मुहूर्त नहीं निकल रहा होता हैं। वे इस दिन विवाह भी करते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रहा है। यानी कि अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य या खरीदारी की जा सकती है. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। इसी के साथ ही अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्‍ति के उपाय करना जातक को तेजी से अमीर बनाता है।

Also Read – Firing In Saket Court: दिल्ली के साकेत कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने महिला को मारी 4 गोली

बन रहें ये 6 शुभ संयोग

Akshaya Tritiya पर बन रहें ये 6 बेहद ही शुभ संयोग, करें ये खास उपाय, हो  जाओगे मालामाल - Ghamasan News

 

त्रिपुष्कर योग: सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा।

आयुष्मान योग: इस दिन सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहने वाला है।

सौभाग्य योग: प्रात: 09:36 बजे से पूरी रात तक सौभाग्य योग शुभ फलदायी रहेगा।

रवि योग: रात 11:24 बजे से आरंभ होकर 23 अप्रैल सुबह 05:48 बजे तक रवि योग रहेगा।

सर्वार्थ सिद्धि योग: बता दें कि इस दिन रात 11 बजकर 24 मिनट से आरंभ होकर 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।

अमृत सिद्धि योग: रात 11:24 बजे से अगले दिन सुबह 05:48 बजे तक होगा।

इस खास अवसर पर सोना खरीदने का विधान बताया गया है। लेकिन, आज के इस दौर में सोना बहुत महंगा होने के कारण यह सभी के लिए खरीदना संभव नहीं कि वे सोना खरीद सकें। ऐसे में इससे जुड़े कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से सोने के समान फल प्राप्त हो सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय जो सोने के समान फल देंगे।

जौ का उपयोग भी होता है बेहद ज्यादा शुभकारी

Akshaya Tritiya Par Upay: अक्षय तृतीया पर हो जाएंगे मालामाल, इस दिन जरूर  करें ये छोटे-बड़े सरल उपाय - YouTube

 

हिंदू धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के आधार पर ऐसा बताया गया हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना कगरीदना काफी ज्यादा लाभदायक माना जाता है। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी अतिशीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं। लेकिन, ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक यदि आप सोना नहीं खरीद सकते हैं तो जौं खरीदे। केवल पांच रूपए का जौं खरीद कर माता लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें चढ़ा दें। ऐसा माना जाता है कि जो मानव में सृष्टि का प्रथम आहार है। मान्यता यह भी है कि जौं भगवान विष्णु का सूचक होता है। यही कारण है कि सभी धार्मिक अनुष्ठानों में इसका उपयोग किया जाता है।

अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये उपाय

Akshaya Tritiya ke upay: वास्तु के मुताबिक अक्षय तृतीया से पहले जरूर करें ये  काम, जरूर होगा लाभ- The Vocal News Hindi

  • धन की देवी अर्थात मां लक्ष्‍मी को अतिशीघ्र ही खुश करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। दीपावली की ही तरह ही अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की विशेष विधि-विधान से पूजा करना अपार सुख-मिलता हैं साथ ही धन समृद्धि भी घर आती है।
  • मां लक्ष्मी धन की आवक को तेज करती है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करके उन्हें गुलाब के फूल जरूर अर्पित करें। इससे अत्यंत मां प्रसन्‍न होंगी। साथ ही खीर का भोग लगाएं।
  • अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्‍मी को स्‍फटिक की माला समर्पित करना भी धन-संपदा देता है। आपके लिए बेहतर होगा कि मां लक्ष्‍मी को स्‍फटिक की नई माला अर्पित करें। यदि ऐसा ना हो पाए तो पुरानी माला भी गंगाजल से धोकर अर्पित कर सकते हैं।
  • अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी की चीजों को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार खरीदारी करें। गोल्ड और सिल्वर की छोटी सी पत्‍ती भी खरीदी जा सकती है। ऐसा करने से आपके घर परिवार में अक्सर धन की आवक रहेगी। घर धन-संपदा से भरा रहेगा। मां लक्ष्‍मी के चरण खरीदना बेहद शुभ रहेगा। बेहतर होगा कि रोज इनकी पूजा भी करें।
  • अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से सारी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।
  • अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी और भगवान श्री हरि विष्णु की विशेष पूजा में 11 कौड़ियां रखें। फिर इन्हें एक स्वच्छ लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थल पर या तिजोरी में रख दें। पैसा खिंचकर आएगा।
  • अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य अवश्य ही करें।
  • इस विशेष दिन न सिर्फ माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है बल्कि भगवान विष्णु की पूजा भी लाभकारी मानी जाती है। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
  • अक्षय तृतीया के दिन तुलसी के पौधे में सुबह पांच रूपए का कॉइन गाड़ दीजिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

    इस विशेष दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते समय जौं जरूर अर्पित करें। मान्यता है कि इसको अर्पित करना सोना चढ़ाने जितना माना जाता है। इससे आपको शुभ फल प्राप्त होते हैं।