Omicron: दिल्ली में बढ़ा ओमिक्रॉन का कहर, चार नए मामले हुए दर्ज

Share on:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी मंगलवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले पर कहा कि, “चार नए मामलों का पता चला है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है. 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल 35 कोविड रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.”

दूसरी ओर सोमवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दो नए मामले दर्ज किए गए थे. जानकारी के अनुसार, दोनों मरीज दुबई से भारत लौटे थे. वहीं, देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 45 मामले दर्ज हो चुके हैं.