OLX धोखाधड़ी मामला : आईफोन चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 लाख रुपये के 9 आईफोन किए जब्त 

Share on:

इंदौर – थाना क्राईम ब्राँच पुलिस इन्दौर द्वारा फरियादी नव्य सरदाना की रिपोर्ट पर से शानू अली नामक व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबंद्व कर क्राईम ब्रांच टीम ने (1). शानू उर्फ शहबाज अली पिता शायर उर्फ जाहिद अली उम्र 38 साल नि. बेकमंगज कानपुर यू.पी. हाल मुकाम फारुक नगर देवास को गिरफ्तार किया गया था , जिसके कब्जे से पूर्व में 03 एप्पल कम्पनी के आईफोन जप्त किये गये थे ।

क्राईम ब्रांच के द्वारा माननीय न्यायालय से आरोपी शानू अली का पुलिस रिमाण्ड लेकर पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा 05 एप्पल कम्पनी के आईफोन मुम्बई में तथा 01 मोबाईल फोन सूरत गुजरात में बेचना स्वीकार किया था जिस पर थाना क्राईम ब्रांच के द्वारा दो पृथक पृथक टीम मुम्बई व सूरत भेजकर 06 एप्पल कम्पनी के आईफोन जप्त किये गये है। इस तरह अभी तक आरोपी के कब्जे से कुल – 09 एप्पल कम्पनी के आईफोन कीमत करीब 8 लाख रुपये के जप्त किये गये है ।

थाना क्राईम ब्रांच पर आरोपी शानू अली के विरुद्ध अन्य शिकायतकर्ताओ के द्वारा कुल 07 आवेदन पत्र इसी आशय के प्राप्त हो चुके है । उक्त लोगो के साथ भी आरोपी शानू उर्फ शहबाज अली के द्वारा इसी तरह से धोखाधडी कर मोबाईल लेकर भाग जाना कबूल किया है ।

आरोपी का पुलिस रिमाण्ड खत्म होने से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।