अब डेंगू के D2 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, ICMR ने दी चेतावनी

Share on:

देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म भी नहीं हुई है और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में डेंगू बुखार ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. यूपी में पिछले 15 दिनों में डेंगू बुखार की वजह से काफी मौतें हो रही है. इनमें भी प्रमुख रुप से फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में इसका असर ज्यादा दिख रहा है.

वहीं ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि डेंगू बुखार से मरने वाले बच्चों और वयस्कों के टेस्ट से पता चला है कि उनमें डेंगू का Den 2 वैरिएंट पाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि डेंगू का D2 स्ट्रेन जानलेवा हैमरेज की कारण बन सकता है. इसलिए उन्होंने सलाह दी कि जैसे ही किसी को बुखार हो, वह तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच कराए.

इन दिनों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में डेंगू और वायरल बुखार का असर देखा जा रहा है. चिंता की बात यह है कि इस साल मरीजों में बच्चों की तादाद कुछ ज्यादा है. हाल ही में दिल्ली में भी डेंगू ने काफी कहर बरपाया था. माना जा रहा है कि फिलहाल उत्तरप्रदेश में जो आउटब्रेक देखने को मिल रहा है, वह D2 की वजह से ही है.